नई दिल्ली: Mivi ने भारत में अपने फ्लैगशिप ट्रू वाटरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स DuoPods i7 को लॉन्च कर दिया है. इसमें इमर्सिव 3D साउंडस्टेज टेक्नोलॉजी दी गई है. इन बड्स में हाई-फिडेलिटी बेस ड्राइवर्स, लॉसलेस ऑडियो के लिए एडवांस्ड ऑडियो कोडेक (AAC) और 55 घंटे की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं DuoPods i7 के बारे में.
Mivi DuoPods i7 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और मीवी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसे पर्ल ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन, आयोलाइट लैवेंडर, पीच फ़ज़, सैफ़ायर ब्लू और टोपाज वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
Mivi DuoPods i7 के स्पेसिफिकेशन्स
इन ईयरबड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, चार्जिंग केस में 380mAh की बैटरी मौजूद है. यूजर्स को इसमें 55-घंटे का प्लेटाइम मिलेगा. इस डिवाइस में 3D साउंडस्टेज टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इंस्ट्रूमेंट सेपरेशन ऑफर करेगा. इससे यूजर्स हर इंस्ट्रूमेंट को अलग-अलग सुन सकते हैं. साथ ही इसमें री-इंजीनियर्ड बेस ड्राइवर्स भी दिए गए हैं जो फ्लूइड और प्रीसाइज साउंड एक्सपीरिएंस ऑफर करेंगे.
AAC के जरिए इसमें वाइड फ्रिक्वेंसी रेंज, लो नॉइज और मिनीमल डिस्टॉर्शन मिलेगा. इस डिवाइस में ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स को 10 मीटर तक सीमलेस कनेक्टिविटी मिलेगी. इसमें एनवायरमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इस बड्स में मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और IPX 4.0 स्वेट रेजिस्टेंस फीचर भी है. इस डिवाइस को माइक्रो USB चार्जर के जरिए महज 1 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.