कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी) योजना के तहत पश्चिम बंगाल को केंद्र द्वारा धन जारी किए जाने के दावों का समर्थन करने के लिए लोगों के सामने दस्तावेज क्यों नहीं पेश कर सकते।
बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार और राज्य मंत्री बिप्लब मित्रा के समर्थन में दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए पूछा कि पहले से ही मतदान के लिए पात्र और आधार कार्ड एवं अन्य वैध दस्तावेज रखने वाले किसी व्यक्ति को फिर से अपनी नागरिकता साबित करने के लिए क्यों कहा जाना चाहिए।
उनका इशारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की ओर था। सांसद ने कहा, ‘‘आइए, हम उनसे (भाजपा नेताओं से) इन दावों को साबित करने के लिए दस्तावेज दिखाने के लिए कहते हैं कि सरकार ने 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद मनरेगा और आवास योजना के तहत बंगाल को धन जारी किया है।