तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और प्रधानमंत्री आवास योजना के वित्तपोषण के मुद्दों पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ खुली बहस करने की चुनौती दी।
टीएमसी ने मांग की कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी यह साबित करने के लिए सबूत दे कि पिछले दो वर्षों में राज्य की धनराशि को नहीं रोका गया है। टीएमसी की वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो वर्षों में आवास परियोजनाओं या मनरेगा के लिए किसी प्रकार का कोई धन आवंटित नहीं किया गया, जिससे 59 लाख नौकरी कार्ड धारक गंभीर संकट से जूझ रहे हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि आवास योजना के तहत राज्य को धनराशि दी गई है। टीएमसी ने शुभेंदु अधिकारी या भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को अभिषेक बनर्जी के साथ बहस के लिए आमंत्रित किया, जिसमें तथ्य और आंकड़े प्रस्तुत किए जाएंगे।