नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार को नई दिल्ली के फिरोजशाह ग्राउंड पर खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. दिल्ली ने लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया है वहीं आरसीबी पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इतिहास रचने की दहलीज पर है. आरसीबी की पुरुष टीम अभी तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन सकी है वहीं मंधाना के पास टीम को पहली बार चैंपियन बनाकर इतिहास रचने का मौका है. हालांकि दोनों टीमें में जो भी टीम चैंपियन बनेगी, इतिहास कायम होगा क्योंकि दोनों का यह पहला खिताब होगा. विजेता टीम पर पैसों की बारिश होगी.
पिछली बार विजेता बनी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम को इनाम के तौर पर 6 करोड़ की राशि दी गई थी वहीं उप विजेता दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 3 करोड़ मिले थे. बीसीसीआई (BCCI) ने हालांकि अभी तक ईनामी राशि को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पिछली बार की तरह इस बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम को पहले सीजन जीतना ही पुरस्कार राशि दी जाएगी. महिला प्रीमियर लीग टीम चैंपियन को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जीतने वाली टीम से एक करोड़ ज्यादा मिलेंगे. मुंबई को रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी 2024 जीतने पर पुरस्कार के तौर पर 5 करोड़ दिए गए जबकि उप विजेता को 3 करोड़ मिले.
स्मृति मंधाना रच सकती हैं इतिहास
दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग संभाल रही हैं. लेकिन सभी की नजरें स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर टिकी हैं जो आरसीबी की फाइनल में अगुआई करेंगी. आरसीबी की मेंस टीम इससे पहले 3 बार फाइनल के दरवाजे तक पहुंची है लेकिन उसे हर बार मायूस होकर लौटना पड़ा है. लेकिन क्या मंधाना इस मिथक को तोड़कर इतिहास रचेंगी? देखना दिलचस्प होगा. आरसीबी मेंस टीम की कप्तानी विराट कोहली से लेकर फाफ डुप्लेसी तक कुल 7 खिलाड़ी कर चुके हैं लेकिन कोई भी टीम को चैंपियन नहीं बना सका है.
आरसीबी ने चौथे नंबर पर रहते हुए खेला एलिमिनेटर मुकाबला
आरसीबी की महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. टीम आठ मैचों में से सिर्फ 2 जीत पाई थी. इस बार आरसीबी ने चौथे नंबर पर रहते हुए एलिमिनेटर में मौजूदा चैंपियन मुंबई को आखिरी ओवर में पस्त कर फाइनल का टिकट कटाया. आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने अभी तक ऑलराउंड प्रदर्शन किया है वहीं मंधाना भी बल्ले से कमाल कर रही हैं.