नामीबिया क्रिकेट टीम के बैटर ने टी20 इंटरनेशनल में धमाका कर दिया है. सबसे तेज सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड इस किलाड़ी ने अपनी तूफानी पारी से तोड़ डाला. नेपाल में खेले जा रहे तीन देशों के टूर्नामेंट में निकोल लोफ्टी ने एक ऐसी पारी खेली जिसने इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज करा लिया.
नेपाल में मेजबान टीम के अलावा नीदरलैंड्स और नामीबिया के बीच खेली जा रही तीन देशों के टी20 टूर्नामेंट में मंगलवार 27 फरवरी को रिकॉर्ड तोड़ मैच देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे निकोल लोफ्टी की बल्ला ऐसा चला जिसने तमाम दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ डाला. टीम ने इस बैटर की शतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट पर नेपाल के सामने 206 रन का स्कोर खड़ा किया. मेजबान टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 186 रन पर ही ढेर हो गई.
निकोल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
नामीबिया के बैटर जान निकोल लोफ्टी ने नेपाल के खिलाफ मंगलवार को खेले गए टी20 मुकाबले में 36 बॉल पर 101 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. नेपाल के खिलाफ महज 33 बॉल पर टी20 शतक जमाने के साथ ही निकोल ने इस फॉर्मेट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ डाला.
निकोल लोफ्टी के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड हो गया है. 33 गेंद पर यह कमाल करते हुए नेपाल के ही कुसल मल्ला का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ डाला. मंगोलिया के खिलाफ उन्होंने 34 बॉल पर यह कमाल किया था. तीसरे नंबर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ साउथ अफ्रीका के विस्फोटक डेविड मिलर का नाम है. दोनों ही बैटर ने 35 गेंद पर शतक जमाया था.