हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष और दो बार के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई। उनके साथ ही इनेलो के एक कार्यकर्ता और उनके सुरक्षा में लगे जवान की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, नफे सिंह राठी अपनी फॉर्चूनर कार में सवार थे, तभी उनपर गोलियों की बरसात कर दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर कार को आई-10 सवार बदमाश ट्रैक कर रहे थे। उनकी गाड़ी जब बाराही फाटक के पास पहुँची, तब उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी। हमलावरों ने 40 से 50 राउंड गोलियाँ चलाई, जिसमें उनकी जान चली गई। हमले के बाद उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया था, जहाँ डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत गोलीबारी के दौरान खून ज्यादा बह जाने की वजह से हुई। इस हमले के बाद सामने आए वीडियो में उनकी गाड़ी की हालत बता रही है कि उनपर किस तरह से हमला हुआ।
हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या पर झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा, हमें फायरिंग की एक घटना की सूचना मिली। सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Sources