आधार कार्ड भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। इसके बिना कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम नहीं हो सकते। फिर चाहे वो सरकारी सब्सिडी के लिए अप्लाई करना हो या बच्चे का एडमिशन कराना हर जगह आधार की जरूरत पड़ती ही है। इसलिए आधार कार्ड को कई जगह अनिवार्य है। लेकिन जगह हम आधार कार्ड को इसलिए दिखाना नहीं चाहते क्योंकि उसमें लगी हमारी फोटो अच्छी नहीं होती है। इसलिए अगर आप भी अपने आधार कार्ड पर लगी फोटो बदलवाना चाहते हैं तो बस ये काम करना होगा।
सबसे पहले आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आपके आधार कार्ड पर लगी बदल सकती है।
आधार कार्ड पर लगी फोटो बदलना
सबसे पहले अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं।
इसके बाद आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाने से पहले, ऑनलाइन या ऑफलाइन अपॉइंटमेंट ले लें।
जरूरी फॉर्म भरें और इसे कार्यकारी को जमा करा दें।
इसके बाद कार्यकारी आपकी डिटेल्स को वेरीफाई करेगा और एक नई तस्वीर लेगा।
फोटो बदलने के लिए आपको कुछ रुपये का भुगतान करना होगा। इसके लिए किसी और दस्तावेज की जरूरत नहीं है।
वहीं इसके बाद आपको एक पावती पर्ची दी जाएगी।
आपकी नई फोटो 90 दिनों में अपडेट हो जाएगी। इसके बाद आप पीवीसी या डिजिटल डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं आधार सेंटर जा कर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसमें मांगी गई पूरी डिटेल्स को आपको सही से भरना है और काउंटर पर जमा कर दें। इसके बाद वहां मौजूद ऑपरेटर आपका नया फोटो लेगा और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर वाली स्लिप जनरेट कर दे देगा। फोटो अपडेट होने के बाद नई फोटो वाले आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को uidai.gov.in पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस काम के लिए आपसे 100 रुपये की राशि चार्ज की जाएगी।