188 पर ऑल आउट होने के बाद भी जीता झारखंड, KKR का लोकल जडेजा बना मैच विनर

188 पर ऑल आउट होने के बाद भी जीता झारखंड, KKR का लोकल जडेजा बना मैच विनर

जमशेदपुर: रणजी ट्रॉफी 2024 में राजस्थान और झारखंड के बीच एक मुकाबला जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में झारखंड की टीम ने केकेआर के स्टार स्पिनर अनुकूल रॉय के दम पर राजस्थान को 89 रनों से हराया. राजस्थान को जीत के लिए चौथी पारी में 248 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन रॉय और शाहबाज नदीम की फिरकी के दम पर टीम 158 पर सिमट गई. झारखंड की तरफ से दूसरी पारी में 72 रन बनाने वाले आदित्य सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

झारखंड के कप्तान सौरव तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. खलील अहमद (3 विकेट), मानव सुतार (2 विकेट) और महिपाल लोमरोर (3 विकेट) के दम पर राजस्थान ने झारखंड को सिर्फ 188 रन पर समेट दिया. झारखंड की ओर से उत्कर्ष सिंह ने 43, सौरव तिवारी ने 42 और ईशान किशन की जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे कुमार कुशाग्र ने 37 रनों का योगदान दिया. हालांकि, राजस्थान की टीम मौके का फायदा नहीं उठा सकी और पहली पारी में सिर्फ 210 रन पर सिमट गई.

सलमान खान ने खेली अर्धशतकीय पारी

राजस्थान की ओर से सलमान खान ने 52 रन बनाएं. वहीं सलामी बल्लेबाज सुमित गोदारा ने 44 और रामनिवास ने 34 रनों का योगदान दिया. झारखंड की ओर से सीनियर तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने चार, सौरव शेखर ने तीन, अनुकूल रॉय ने दो जबकि उत्कर्ष सिंह ने एक विकेट चटकाया.

झारखंड की टीम ने दूसरी पारी में आदित्य सिंह के 72 रनों की पारी के दम पर सभी विकेट खोकर 269 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज आर्यमन सेन ने 38, नदीम सिद्दीकी ने 33, विराट सिंह ने 28 और अनुकूल रॉय ने 21 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से मानव सुतार, अनिकेत चौधरी औऱ अजय सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाया.

अनुकूल-नदीम की फिरकी में फंसे राजस्थान के बल्लेबाज

राजस्थान को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य मिला. दूसरी पारी में झारखंड की ओर से अनुकूल रॉय ने 36 रन देकर 5 जबकि शाहबाज नदीम ने 53 रन देकर तीन विकेट झटका. वरुण आरोन और उत्कर्ष सिंह को एक-एक विकेट मिला. राजस्थान की ओर से महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली.

लोकल जडेजा के नाम से मशूहर हैं अनुकूल रॉय

25 वर्षीय अनुकूल रॉय साल 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. फाइनल में अनुकूल ने दो विकेट झटके थे. इसके बाद से ही उनकी चर्चा हर जगह होने लगी. अगले साल ही यानी 2019 में रॉय ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस की तरफ से किया. रॉय भारतीय स्टार रवींद्र जडेजा की तरह बाएं हाथ के स्पिनर हैं और उन्हीं की तरह बल्लेबाजी भी करते हैं. अब केकेआर से जुड़ चुके रॉय ने 7 आईपीएल मुकाबलों में पांच विकेट झटके हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ चुके हैं 4 शतक

अनूकुल रॉय ने अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैचों में चार शतक और पांच अर्धशतक की बदौलत 1343 रन बनाए हैं. वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं. वहीं उनके नाम 91 विकेट दर्ज है. वहीं लिस्ट में उन्होंने 47 मैचों में चार पचासे के सहारे 921 रन बनाए हैं और 42 विकेट झटका है. टी20 में वह और घातक बन जाते हैं. टी20 मुकाबलों में उन्होंने 148 की स्ट्राइक रेट से 47 मुकाबलों में 517 रन जड़े हैं और 29 विकेट चटकाया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *