नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और बराबरी हासिल की. राजकोट में दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दो दिन के खेल में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह नजारा देखने को मिला और आगे इसे दोहराए जाने की उम्मीद बेहद कम नजर आती है.
भारत और इंग्लैड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और खराब शुरुआत के बाद भी टीम ने 445 रन का विशाल स्कोर बनाया. पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने सेंचुरी ठोकी. वहीं डेब्यू कर रहे सरफराज खान के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला. इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 207 रन बनाए थे.
क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन 326 रन बनाए थे. कमाल की बात यह है कि दूसरे दिन के खेल में भी बिल्कुल इतने ही रन बने. किसी भी टेस्ट मैच में आज से पहले ऐसा देखने को नहीं मिला था कि दोनों दिन के खेल में एक जैसे रन बने हों. दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम ने 119 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की टीम ने 207 रन जोड़े. राजकोट टेस्ट में दूसरे दिन भारत और इंग्लैंड के स्कोर को जोड़े तो 326 ही होता है.
भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतकीय पारी की बदौलत 326 रन बनाए थे. रोहित के बल्ले से 131 निकले तो वहीं जडेजा ने 112 रन की पारी खेली. इसके अलावा सरफराज खान ने 62 रन बनाए थे. इंग्लैंड की तरफ से दूसरे दिन ओपनर बेन डकेट ने सेंचुरी जमाई. वह 21 चौके और 2 छक्के की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद लौटे.