मार्केट में एक से बढ़ कर एक फोन आ रहे हैं, और ऐसे में हमारा मन भी ललचाता है कि बस अब और पुराना फोन नहीं यूज करना है. कई लोग ऐसे होते हैं जो सालों साल पुराना फोन ही चलाते हैं, वहीं बहुत से ऐसे भी हैं जो जल्दी-जल्दी फोन चेंज करते हैं. जब हम नया फोन खरीदते हैं तो पुराना फोन वैसे ही पड़े-पड़े बेकार होता रहता है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि पुराने फोन कई काम आ सकते हैं. अगर आपके पास भी कोई पुराना फोन पड़ा हुआ है तो आइए जानते हैं कैसे इन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकता है और हज़ारों रुपये भी बचाए जा सकते हैं.
Security Camera: अगर आप अपने पुराने फोन को CCTV की तरह इस्तेमाल करेंगे तो हज़ारों रुपये बचा सकते हैं. जी हां अलमारी में पड़े पुराने फोन को सर्विलेंस कैमरे में कन्वर्ट किया जा सकता है. इसके लिए आपको फोन में Alfred Home Security Camera, Wyze या Athome Camera डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे बनाएं CCTV: सबसे पहले, अपने पुराने और नए दोनों फोन पर अल्फ्रेड ऐप इंस्टॉल करें. पुराने फोन पर, उसी Google अकाउंट से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने अल्फ्रेड के लिए साइन अप करते समय किया था. अपने पुराने स्मार्टफ़ोन पर कैमरा मोड चुनें और अपने पास मौजूद दूसरे स्मार्टफोन पर व्यू मोड चुनें. बस अपने पुराने स्मार्टफोन को कमरे में कहीं ऊपर रखें, ताकि इससे पूरे कमरे का अच्छा दृश्य दिखाई दे.
Remote: आप अपने पुराने फोन को रिमोट कंट्रोल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको Unified रिमोट, यूनिवर्सल टीवी रिमोट, या गैलेक्सी यूनिवर्सल रिमोट जैसा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप्स आपके फोन को रिमोट कंट्रोल में बदलने के लिए बिल्ट-इन इंफ्रारेड सेंसर का इस्तेमाल करते हैं.
GPS Tracker: आप अपने पुराने स्मार्टफोन को अपनी कार में नेविगेटर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आजकल कई ऐसी ऐप्स भी आती है जिसे अगर आप पुराने फोन में डाउनलोड कर लें तो आप अपने फैमिली की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं.
Gaming: फोन पर गेम खेलने से बैटरी बहुत जल्दी खर्च होती है, और ऐसे में कई बार काम के बीच में रुकावट आती है. इसलिए अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो अपने पुराने फोन को सिर्फ गेमिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Reader: किंडल या नुक्कड़ जैसे ई-रीडर ऐप के साथ, आप अपने पुराने फोन को ई-रीडर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपनी पसंदीदा किताबें अपने फोन पर पढ़ सकते हैं और जहां भी जाएं उन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं.
Alarm Clock: आप अपने पुराने फोन को अलार्म क्लॉक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बस अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम, स्लीप एज़ एंड्रॉयड और वॉयस स्नूज़ अलार्म जैसा एक क्लॉक ऐप डाउनलोड कर लें. ये आपको वॉयस कमांड द्वारा अपनी बजती अलार्म क्लॉक को स्नूज़ मोड में डालने की सुविधा देता है.