Noida Rave Party Case : फॉरेंसिक रिपोर्ट में सांप के जहर की पुष्टि हुई, Elvish Yadav की बढ़ेंगी मुश्किलें

Noida Rave Party Case : फॉरेंसिक रिपोर्ट में सांप के जहर की पुष्टि हुई, Elvish Yadav की बढ़ेंगी मुश्किलें

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक यूट्यूबर से जुड़ी एक संदिग्ध रेव पार्टी से एकत्र किए गए नमूनों की फॉरेंसिक रिपोर्ट में सांप की प्रजाति के जहर की पुष्टि हुई है। नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ ने कहा, ‘‘नमूने की फॉरेंसिक रिपोर्ट के नतीजों में इस बात की पुष्टि हुई है कि पार्टी स्थल से पाए गए पदार्थ वास्तव में कोबरा और करैत सांपों का जहर थे।’’

पिछले साल तीन नवंबर को नोएडा के सेक्टर-51 में एक बैंक्वेट हॉल में संदिग्ध रेव पार्टी के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव सहित छह लोगों पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड दंहिता (आईपीसी) की धारा 120 ए (आपराधिक साजिश) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी में नामित लोगों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया था और यादव से मामले में पूछताछ की गई थी लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था।

Leave a Reply

Required fields are marked *