Best laptops under Rs 30000: मिड-रेंज सेगमेंट में फोन तो आसानी से मिल जाता है. लेकिन, इस रेंज में लैपटॉप खरीदना आसान नहीं होता है. ऐसे में हम यहां 5 ऐसे बेस्ट लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 30 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं. इसमें आप पढ़ाई के अलावा, ऑफिस के भी कई काम कर सकते हैं. साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए भी इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं. लिस्ट में कई पॉपुलर कंपनियों के मॉडल शामिल हैं.
ASUS Vivobook 15, Intel Celeron N4020: अमेजन से फिलहाल इस लैपटॉप को 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये लैपटॉप Intel Celeron N4020 प्रोसेसर, 15.6-इंच डिस्प्ले, Windows 11 Home और इंटीग्रेटेड Intel UHD ग्राफिक्स के साथ आता है.
HP Laptop 15, Intel Celeron N4500: अमेजन से इस लैपटॉप को अभी 26,390 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये लैपटॉप Intel Core Celeron प्रोसेसर, 512GB SSD स्टोरेज, 8GB DDR4 रैम और Windows 11 Home जैसे फीचर्स के साथ आता है.
Lenovo IdeaPad 1 AMD Ryzen 3 7320U: इसे ग्राहक अमेजन से 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं. जो पोर्टेबल लैपटॉप चाहते हैं उनके लिए ये एक मॉडर्न चॉइस हो सकता है. ये AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर और विंडोज 11 जैसे फीचर्स के साथ आता है
Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Celeron N4020 4th Gen: अमेजन से इस लैपटॉप को 28,000 रुपये में अभी खरीदा जा सकता है. ये लैपटॉप 4th Gen Intel celeron N4020 प्रोसेसर, Windows 11 Home 64 और 8GB/256GB SSD के साथ आता है.
TECNO MEGABOOK T1, Intel Core 11th Gen i5 Processor: अमेजन से इस लैपटॉप को फिलहाल 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये 14.8mm अल्ट्रा स्लिम डिजाइन और 70 Wh लार्ज बैटरी के साथ आता है. साथ ही इसमें 15.6-इंच का डिस्प्ले भी मिलता है.
ZEBRONICS NBC 1S Core I3 11Th Gen 1125G4: अमेजन से इसे फिलहाल 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये लैपटॉप Intel Core i3 प्रोसेसर, 65W Type-C चार्जर और 15.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है.