IND vs ENG 3rd Test Day 2: अर्धशतक से चूके ध्रुव जुरैल, भारत को 9वां झटका

IND vs ENG 3rd Test Day 2: अर्धशतक से चूके ध्रुव जुरैल, भारत को 9वां झटका

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आई. पहले दिन 326 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने इस सेशन में सिर्फ 62 रन बनाए और 2 विकेट गंवाए. इस तरह पहले सेशन का खेल खत्म होने तक स्कोर 7 विकेट पर 388 रन रहा. टीम इंडिया ने शुरुआती 20 मिनटों के अंदर ही कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरैल ने पारी को संभाला और फिर कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. मैच के लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.

ध्रुव जुरैल 2 जीवनदानों का फायदा नहीं उठा पाए और 46 रन बनाकर आउट हो गए. रेहान अहमद को ही सफलता मिली.

टीम इंडिया का 8वां विकेट गिर गया है. रविचंद्रन अश्विन (37) को रेहान अहमद ने आउट कर दिया.

दूसरे सेशन में जुरैल को एक जीवनदान मिला, जब ऑली पोप ने उनका कैच छोड़ दिया. इसके बाद भारत के 400 रन भी पूरे हो गए.

पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है और टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 388 रन बना लिए हैं. इस सेशन में भारत ने 2 विकेट गंवाए और 62 रन बनाए. अश्विन (25) और जुरैल (31) जमे हुए हैं.

टीम इंडिया पर 5 रनों की पेनल्टी लगी है क्योंकि अश्विन पिच के बीचों-बीच दौड़ने लगे थे. अंपायर ने इस पर भारत को सजा दी.

अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा (112) भी आउट हो गए. उन्होंने जो रूट को उन्हीं की गेंद पर सीधा कैच दे दिया.

जेम्स एंडरसन ने दिन के चौथे ओवर में ही कुलदीप यादव (4) को विकेट के पीछे कैच करवाया.

दूसरे दिन भारत की शुरुआत खराब रही है और पहले दिन के नॉट आउट बल्लेबाज आउट हो गए हैं.

राजकोट टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ रहा है.

पहले दिन सरफराज खान ने अपना दम दिखाया तो दूसरे दिन एक और डेब्यूटेंट ध्रुव जुरैल पर नजरें रहेंगी, जिन्हें उनकी दमदार कीपिंग और विस्फोटक बैटिंग के कारण चुना गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *