यूपी के हमीरपुर में जिले की निवासिनी एक नव विवाहित युवती की मौत के बाद पति पर पत्नी के साथ दरिंदगी का आरोप लगा है नवविवाहिता युवती के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद पति ने पौरुष क्षमता बढ़ाने की दवा खाकर पत्नी से लगातार सम्बंध बनाये जिसके चलते उसकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।
मामला हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कालोनी का है जहा के रहने वाले मृतका के परिजनों ने बताया कि बिटिया की शादी 3 फरवरी 2024 को जालौन जिले के निवासी नितिल ओमरे के साथ दान दहेज देकर हुई थी।विदाई के बाद महिला के पति ने पौरुष क्षमता बढ़ाने की दवा खाकर सेक्स किया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और तभी ससुरालियों ने लड़की के परिजनों को झूठी बिमारी की सूचना बताकर इलाज की बात कही।लड़की के भाई ने कानपुर में इलाज करवाया औऱ तभी उसकी मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों ने कानपुर में पोस्टमार्टम करवाया है कि उसके साथ क्या हुआ था,इसके अलावा उसने मरने से पहले अपनी भाभी को हकीकत बता दी थी।इस मामले में अब परिजन कार्यवाई की मांग कर रहे है।