उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस की सर्विलांस टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुम हुए और चोरी गए 50 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। पुलिस खोए और चोरी गए सभी स्मार्टफोन उनके असली मालिकों तक पहुँचाने में जुटी है। पुलिस की सर्विलांस टीम द्धारा बरामद की कीमत साढ़े दस लाख रुपए के लगभग बताई गई है। पुलिस ने बरामद इन सभी स्मार्टफोनों को उनके मालिकों को सौंप दिया है। अपने गुम हुए स्मार्टफोन पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी।
पुलिस के सामने मेज पर रखे यह वो स्मार्टफोन है जो अलग-अलग इलाकों में कुछ समय पहले गुम और चोरी हो गए थे। स्मार्टफोन गुम होने के बाद पुलिस में सूचना के बाद खोए हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए पुलिस की सर्विलांस टीम को लगाया गया था। पुलिस की सर्विलांस टीम ने काफी मेहनत के बाद 50 खोए और चोरी हुए स्मार्टफोन को बरामद करके उनके स्वामियों को बुलाकर मोबाइल सौंपने का काम शुरू कर दिया है। इनमें से कुछ मोबाइल काफी महंगे भी थे। पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए सभी 50 स्मार्टफोन की कीमत साढ़े दस लाख से ऊपर की बताई गई है। अपने खोये हुए मोबाईल मिलने के बाद लोग काफी खुश नजर आये।