New Delhi: इस मामले बेहतर है 4G फोन, ऊकला ने बताई ऐसी बात कि निकल गया सबका वहम

New Delhi: इस मामले बेहतर है 4G फोन, ऊकला ने बताई ऐसी बात कि निकल गया सबका वहम

पिछले एक डेढ़ साल से भारत में 5जी नेटवर्क काफी तेजी से विस्तार पा रहा है. 4जी टेक्नोलॉजी अब पुरानी हो रही है. हालांकि बहुत से स्मार्टफोन यूजर अभी भी 4जी पर ही है. रिलायंस जियो ने भारत के बड़े में 5जी सेवाओं को पहुंचा दिया है. एयरटेल ने भी तेजी से यूजर्स को 5जी पर ला रही है. बीएसएनल यूजर अभी तक 4जी भी एंजॉय नहीं कर पा रहे. 5जी नेटवर्क पर इंटरनेट स्पीड 4जी के मुकाबले काफी अधिक है. परंतु क्या आप जानते हैं कौन-सा नेटवर्क फोन की बैटरी को अधिक कंज्यूम करता है? 4G या 5G? यकीनन बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते. चलिए हम बताते हैं.

पिछले एक डेढ़ साल से भारत में 5जी नेटवर्क काफी तेजी से विस्तार पा रहा है. 4जी टेक्नोलॉजी अब पुरानी हो रही है. हालांकि बहुत से स्मार्टफोन यूजर अभी भी 4जी पर ही है. रिलायंस जियो ने भारत के बड़े में 5जी सेवाओं को पहुंचा दिया है. एयरटेल ने भी तेजी से यूजर्स को 5जी पर ला रही है. बीएसएनल यूजर अभी तक 4जी भी एंजॉय नहीं कर पा रहे. 5जी नेटवर्क पर इंटरनेट स्पीड 4जी के मुकाबले काफी अधिक है. परंतु क्या आप जानते हैं कौन-सा नेटवर्क फोन की बैटरी को अधिक कंज्यूम करता है? 4G या 5G? यकीनन बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते. चलिए हम बताते हैं.

इंटरनेट की स्पीड जांचने के लिए इस्तेमाल होने वाले टूल ऊकला (Ookla) ने एक स्टडी की है, जिसके मुताबिक बैटरी के लिहाज से 4जी नेटवर्क बेहतर है. 5जी नेटवर्क पर फोन ज्यादा बैटरी कंज्यूम करते हैं.

अमेरिकी कंपनी ऊकला की स्टडी यहीं तक सीमित नहीं है. इसके मुताबिक, 5जी नेटवर्क पर वाले फोन 6-11 प्रतिशत तक ज्यादा बैटरी खाते हैं.

यह अध्ययन बताता है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2) एक ऐसा प्रोसेसर है, जिस पर चलने वाले 5जी फोन कम बिजली का कंज्पशन करते हैं.y

ट्रायल में पता चला कि यह चिप जब 5जी नेटवर्क पकड़ती है तो मोबाइल पावर का 31 प्रतिशत, जबकि 4जी पर 25 प्रतिशत पावर कंज्यूम करती है. दूसरी सभी चिप 4G पर भी ज्यादा बैटरी खाती हैं.

कारण ये है कि हर जगह 5जी उपलब्ध नहीं होने की वजह से स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सर्च करने में काफी पावर इस्तेमाल कर लेते हैं. यदि हर जगह हाईस्पीड 5जी नेटवर्क हो तो फिर पावर कंज्पशन में ज्यादा फर्क नहीं दिखेगा.

यदि आप चाहते हैं कि आपका फोन 5जी पर चलते हुए भी कम बैटरी खाए तो नीचे कुछ टिप्स दिए हैं, जो आपके काम आ सकते हैं.

यदि आपको 5जी की जरूरत नहीं है तो आप नेटवर्क को स्विच करके 4जी पर ले जाएं. यह यकीनन आपकी बैटरी लाइफ को बढ़ा देगा.

5जी फोन एडवांस तो होते ही हैं और उनकी स्क्रीन पुराने फोन्स के मुकाबले ज्यादा ब्राइट होती है. ऐसे में स्क्रीन को ऑटो एडजस्ट होने की बजाय स्थिर रखें. जब जरूरत पड़े तब मैनुअली बदल लें.

यदि रिंग के वक्त आपका फोन वाइब्रेट होता है तो आप सेटिंग बदलकर वाइब्रेशन को बंद कर सकते हैं. रिंग के मुकाबले वाइब्रेशन में ज्यादा बैटरी इस्तेमाल होती है.

चूंकि 5जी नेटवर्क में इंटरनेट अच्छी स्पीड पर चलता है तो बैकग्राउंड में कई ऐप्स अपने आप चलती रहती हैं. कोशिश करें कि जिन ऐप्स की जरूरत नहीं है, उन्हें तुरंत क्लीयर कर दें.

Leave a Reply

Required fields are marked *