Redmi A3 launched: अगर आप सस्ते दाम में कोई गजब का पावरफुल के इंतजार में है तो रेडमी आपके लिए अच्छी खबर लाई है. भारत में आज रेडमी A3 को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत काफी कम रखी गई है.
शाओमी ने आखिरकार भारत में अपने नए बजट फोन रेडमी A3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,299 रुपये रखी है. इस फोन की खास बात इसका ऑक्टा-कोर हीलियो G36 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट बड़ा डिस्प्ले . इसमें 6GB तक रैम और 6GB तक वर्चुअल रैम मिलती है. यानी कि 6GB+6GB, 12जीबी रैम का फायदा मिल जाएगा. फोन की पहली सेल 23 फरवरी को है और इसे फ्लिपकार्ट, Mi.कॉम से खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फीचर्स और क्या है इसकी कीमत.
सबसे पहले कीमत की बात करें तो Redmi A3 की कीमत. 3GB + 64GB मॉडल के लिए 7,299 रुपये, 4GB + 128GB मॉडल के लिए 8,299 रुपये और टॉप-एंड 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 9,299 रुपये रखी गई है.
रेडमी A3 में 6.71 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कंपनी ने इसमें Octa-Core Helio G36 प्रोसेसर दिया है. खास बात ये है कि इसमें 6GB की रैम और 6GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है.
ये फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है. ग्राहक इस फोन को ऑलिव ग्रीन के लिए लेदर जैसा डिज़ाइन और लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ खरीद सकते हैं.
कैमरे के तौर पर रेडमी के इस नए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए फोन में 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि बॉक्स में 10W टाइप-सी चार्जर के साथ 5000mAh बैटरी के साथ Redmi A3 पर लंबे समय तक वीडियो देखने, म्यूजिक सुनने और भी कई चीज़ों का आनंद लिया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0, GPS + GLONASS, USB Type- C पोर्ट शामिल है. फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यूएसबी टाइप-सी भी मिलता है.