पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का सपना टूट गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी दुखी नजर आए. टीम के सभी खिलाड़ी मैच के बाद मैदान पर रोते नजर आए. पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने ऑस्ट्रेलिया से मिली एक विकेट से करीबी हार के बाद कहा कि इस हार को पचा पाना उनके लिए आसान नहीं है. उन्होंने माना कि सेमीफाइनल मे उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे रिजल्ट उनके पक्ष में नहीं गया. लेकिन पूरी टीम पर उन्हें गर्व है क्योंकि उन्होंने अपना 100 प्रतिशत एफर्ट लगाया.
साद बेग (Saad Baig) और पाकिस्तान (Pak vs Aus) के खिलाड़ियों के चेहरों पर अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup) के फाइनल में नहीं पहुंच पाने की निराशा साफ नजर आई. साद बेग ने मैच के बाद बताया कि आखिर कहां चूक हो गई. मैच के बाद साद बेग ने कहा, ‘ मैं हारी हुई टीम कहलाने के सदमे से उबर नहीं पा रहा हूं. हम 20 से 30 रन पीछे रह गए. हमने अपना 100 पर्सेंट एफर्ट लगाया. उन्होंने अच्छा खेला. हमारे खिलाड़ियों ने अच्छी फाइट की. अली रजा ने शानदार गेंदबाजी की.’
पाकिस्तानी टीम 179 रन पर हुई ढेर
पाकिस्तान की पूरी टीम पहले बैटिंग करते हुए 179 रन पर ढेर हो गई. पाक टीम 48.5 ओवर ही बैटिंग कर सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉम स्ट्रैकर ने पाकिस्तानी बैटिंग को तहस नहस दिया. उन्हें 6 विकेट लेकर पाकिस्तानी बैटिंग की कमर तोड़ दी. पाकिस्तान के लिए आजम अवैश ने 52 रन की पारी खेली जबकि अराफात मिन्हास ने भी 52 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5 गेंद बाकी रहते 9 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया.
‘पूरे टूर्नामेंट में हमारी बॉलिंग अच्छी रही’
पाकिस्तानी कप्तान साद बेग ने आगे कहा, ‘ पूरे टूर्नामेंट में हमारी बॉलिंग अच्छी रही. मुझे अपनी कप्तानी पर गर्व है. एक टीम हारती है और एक टीम जीतती है, यही खेल है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अजेय थी. सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले में भी उसे बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी टक्कर मिली थी. हालांकि तब पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.