AC चालू करने से पहले कर लें ये 6 काम, नहीं पड़ेगी इलेक्ट्रीशियन की जरूरत

AC चालू करने से पहले कर लें ये 6 काम, नहीं पड़ेगी इलेक्ट्रीशियन की जरूरत

फिल्टर को करें क्लिन: AC में लगा फिल्टर धूल और गंदगी को हवा से हटाता है. ऐसे में फिल्टर में गंदगी जम जाती है. इसलिए गर्मी में एसी शुरू करने से पहले फिल्टर को साफ कर लें. ताकी एसी की कूलिंग कैपेसिटी पर असर न पड़े. 

आउटडोर यूनिट को भी करें साफ: स्प्लिट एसी में सर्दी के पूरे दिनों में एसी नहीं चलने की वजह से आउटडोर यूनिट के पंखे और यूनिट में धूल और गंदगी जम जाती है. ऐसे में इसे साफ कर लें वरना एसी की कूलिंग पर असर पड़ सकता है.

कॉइल को करें क्लिन: समय के साथ, कंडेनसर और इवेपोरेटर कॉइल्स में गंदगी जमी हो सकता है. ऐसे में गर्मी के सीजन में एसी को दोबारा शुरू करने से पहले इन्हें साफ कर लें. 

रेफ्रिजरेंट लेवल को करें चेक: गर्मी में एसी को ऑन करने से पहले रेफ्रिजरेंट लेवल को चेक कर लें. जोकि कूलिंग साइकिल के दौरान इवेपोरेट और कंडेन्स होता है. मशीन में लीक की वजह से कई बार रेफ्रिजरेंट का लेवल गिर जाता है. 

वायर्स को करें चेक: कई बार एसी के वायर्स को चुहे काट देते हैं. लेकिन, लंबे समय तक एसी ऑन होने की वजह से इस बारे में पता नहीं चल पाता है. ऐसे में ऑन करने से पहले देख लें कि सभी कनेक्टेड वायर्स सही कंडीशन में हों.

मोड और टेम्परेचर को करें चेक: जब एसी लंबे समय तक बंद रहे तो कई बार इसके मोड और टेम्परेचर बंद किए जाने से पहले कुछ हो सकते हैं. ऐसे में एसी को दोबारा शुरू करने के बाद एक मोड और टेम्परेचर को भी चेक कर लें.

Leave a Reply

Required fields are marked *