Oppo: लाया जबरदस्त मिड-रेंज Phone, पावरफोन प्रोसेसर के साथ है कमाल का कैमरा

Oppo: लाया जबरदस्त मिड-रेंज Phone, पावरफोन प्रोसेसर के साथ है कमाल का कैमरा

Oppo Reno 11F 5G को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है. अब ये मॉडल Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G के साथ मौजूद रहेगा, जिसे जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था. नए Oppo Reno 11F 5G में 64MP प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. इसे तीन कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है.

Oppo Reno 11F 5G को ओशियन ब्लू, कोरल पर्पल और पाम ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. Oppo Reno 11F 5G की कीमत THB 10,990 (लगभग 25,540 रुपये) रखी गई है. इसे सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट में उतारा गया है. थाईलैंड में इसकी बिक्री Lazada के जरिए की जा रही है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, एक पुरानी लीक के मुताबिक भारत में इसे Oppo F25 के नाम से उतारा जा सकता है.

Oppo Reno 11F 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 11F 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिसप्ले दिया गया है.

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ARM Mali G68 MC4 GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 8GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा भी मौजूद है. Oppo Reno 11F 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

Leave a Reply

Required fields are marked *