उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्दी से राहत मिलने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा का मौसम आज साफ रहने वाला है. दिन में धूप निकलने की संभावना है. शहर में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह में आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. आद्रता 82 प्रतिशत थी.
हालांकि,कल यानि शनिवार से आगरा का मौसम फिर से करवट ले सकता है. 10 फरवरी को आगरा में फिर से कोहरा देखने को मिल सकता है. सुबह के समय कोहरा उसके बाद आसमान साफ बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में 11 फरवरी को भी लोगों को कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 11 फरवरी को आगरा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम
बात करें प्रयागराज की तो आज यहां पर भी धूप निकलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रयागराज में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन प्रयागराजवासियों को अभी शीतलहर से राहत नहीं मिली है. गलन के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं. पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों 2 में भी मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.