UP: क्या करने वाले हैं IMC चीफ तौकीर रजा? जुमे की नमाज पर बरेली में क्यों है अलर्ट

UP: क्या करने वाले हैं IMC चीफ तौकीर रजा? जुमे की नमाज पर बरेली में क्यों है अलर्ट

इत्तेहाद ए मिल्ल्त काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के शुक्रवार यानि आज होने वाले जेल भरो आंदोलन को देखते हुए बरेली में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. बरेली में देर रात पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर तैयारियों का जायजा लिया और फ्लैग मार्च निकाला. मौलाना तौकीर रजा के ऐलान और जुमे की नमाज को देखते हुए बरेली में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है.

बरेली में 1 SP, PAC और RAF की 1-1 कंपनी, 15 सर्किल ऑफिसर, 70 इंस्पेक्टर समेत 1 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही इस्लामिया ग्राउंड की चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है. इसी क्रक में तौकीर रजा ने Tv9 भारतवर्ष से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को किसी भी कीमत पर हम छोड़ने वाले नहीं हैं. हमें अपने आप को गिरफ्तार कराना है और इसकी शुरुआत मैं बरेली से कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में कानून का राज स्थापित नहीं रहा है. दूसरे देशों में और मुल्कों में हमारे देश के कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है. रातों-रात न जाने कितने मस्जिदों पर बुलडोजर चला दिए गए. जो लोग मानवता में विश्वास रखते हैं, अच्छाई में यकीन रखते हैं और जुल्म के खिलाफ हैं, वे मेरा साथ दें. मैं अपने मुसलमान भाइयों से अपील करता हूं कि सभी अपनी-अपनी जगह पर जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करें. जुमा पर इस आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है. जुमे के दिन दोपहर 3 बजे मैं इस्लामिया इंटर कॉलेज में रहूंगा और 4:00 बजे कलेक्ट्रेट में गिरफ्तारी दी जाएगी.

‘सरकार के दबाव में काम कर रही सरकार’

तौकीर रजा ने आगे कहा कि बाबरी मस्जिद को हमने सहन कर लिया, उसका जिक्र नहीं करना चाहते. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि इससे हमारे देश की अदालतें और कानून बदनाम होता है. बाबरी मस्जिद के सिलसिले में जो बेईमानी की गई है, हमने इसलिए बर्दाश्त कर लिया कि फसाद खत्म होना चाहिए. रजा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के दबाव में अदालत काम कर रही हैं.

‘मदरसों में रामायण… ये कहां का न्याय’

उन्होंने कहा कि सरकार देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंककर 2024 का चुनाव जीतना चाहती है. राम मंदिर के नाम पर ये लोग 2024 का चुनाव जीतना चाहते हैं. 2027 का चुनाव ज्ञानवापी पर जीतना चाहते हैं और 2029 का चुनाव मथुरा पर जीतना चाहते हैं. ऐसे ही आगे के लिए 3000 मस्जिदों की लिस्ट बनाई हुई है. मैं किसी जांच एजेंसी पर कोई भरोसा नहीं करता. यह सरकार बेईमान है. मदरसों में ये लोग रामायण पढ़ाने की बात कह रहे हैं, ये कहां का न्याय है. इनसे मदरसों को भी खतरा है. गठबंधन मिलकर ही इस सरकार को हटा सकता है. तभी सब सही होगा.


 zds7to
stevescan@24hinbox.com, 10 February 2024

 y6tcgv
agedly@mailf5.us, 14 February 2024

Leave a Reply

Required fields are marked *