झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को राज्य में खनिज ब्लॉक की नीलामी और संचालन में तेजी लाने के बृहस्पतिवार को निर्देश दिए। सोरेन खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि खनन राज्य के लिए राजस्व के मुख्य स्रोतों में से एक है और किसी भी देरी से राजस्व में हानि होती है। उन्होंने कहा कि जिन खनन ब्लॉक की नीलामी या आवंटन हो चुका है, उन पर परिचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए।
सोरेन ने कहा, ‘‘जो कंपनियां खनन कार्यों में रुचि नहीं दिखा रही हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करें और फिर उनका आवंटन रद्द करें।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चिह्नित 10 खनिज ब्लॉक की नीलामी या आवंटन प्रक्रिया फरवरी के अंत तक पूरी की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज ब्लॉक में गतिविधियां शुरू करने में वन विभाग की मंजूरी बाधा नहीं होनी चाहिए।