UP: AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम का कटाक्ष ,‘क्या योगी आदित्यनाथ की बात श्रीकृष्ण से हुई थी’

UP: AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम का कटाक्ष ,‘क्या योगी आदित्यनाथ की बात श्रीकृष्ण से हुई थी’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए काशी और मथुरा में मंदिर-मस्जिद विवाद की तरफ भी इशारा किया और कहा कि अयोध्या का उत्सव जब देखा तो नंदी बाबा ने भी इंतजार किए बगैर रात में बैरिकेड तुड़वा डाले और अब हमारे कृष्ण कन्हैया भी कहां मानने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि पांडवों ने कौरवों से सिर्फ पांच गांव मांगे थे, लेकिन सैकड़ों वर्षों से यहां की आस्था केवल तीन (अयोध्या, काशी और मथुरा) के लिए बात कर रही है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान की एआईयूडीएफ (AIUDF) विधायक अमीनुल इस्लाम ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने सीएम योगी पर सवाल करते हुए कहा कि जब भगवान कृष्ण ने पांच गांव मांगे थे तो क्या उन्होंने योगी आदित्यनाथ से बात की थी? क्या योगी आदित्यनाथ उस समय मौजूद थे या उनसे इस बारे में निर्णय लेने के लिए कहा गया था? यह मात्र उनके निजी विचार हैं. वो सिर्फ गंदी राजनीति और वोट पाने के लिए लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.

पांच हजार वर्ष पुरानी बात भी याद आने लगती है: सीएम योगी

आदित्यनाथ ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए अपने संबोधन में कहा कि सदियों तक अयोध्या के साथ अन्याय हुआ था. मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा की जब मैं अन्याय की बात करता हूं तो हमें पांच हजार वर्ष पुरानी बात भी याद आने लगती है. उस समय पांडवों के साथ भी अन्याय हुआ था. उस समय कृष्ण कौरवों के पास गए थे और कहा था कि पांडवों को केवल पांच गांव दे दो बाकि सब रख लो, लेकिन दुर्योधन वह भी दे ना सका था.

आस्था केवल तीन के लिए बात कर रही है: सीएम योगी

उन्होंने कहा कि यही तो हुआ था अयोध्या के साथ भी, यही हुआ था काशी के साथ और यही हुआ था मथुरा के साथ. यहां की आस्था केवल तीन के लिए बात कर रही है. तीन के लिए भी इसलिए क्योंकि वे विशिष्ट स्थल हैं. वे सामान्य नहीं हैं, ईश्वर की धरती हैं. लेकिन एक जिद है और इस जिद में जब राजनीतिक तड़का पड़ने लगता है और वोट बैंक बनाने की राजनीति होने लगती है तो वहीं से विवाद की स्थिति खड़ी होने लगती है.

Leave a Reply

Required fields are marked *