भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर पहले ही अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. टीम इंडिया का खिताबी मुकाबले में किस टीम से सामना होगा, इसपर फैसला आज हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान की टीमें दूसरे सेमीफाइनल में आज टकरा रही हैं. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से बेनोनी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक अजेय हैं. साद बेग की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने अपने आखिरी सुपर सिक्स मैच में बांग्लादेश को पराजित किया था.
अंडर 19 विश्व कप 2024 (U19 Worl Cup 224) में पाकिस्तान (PAK vs AUS) ने ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान, नेपाल और न्यूजीलैंड को पस्त किया था जबकि सुपर सिक्स में उसने आयरलैंड और बांग्लादेश को हराया. बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले को जीतने के लिए बांग्लादेश ने पाकिस्तान के नाम में दम कर दिया था. उधर, ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नमीबिया को हराकर जीत की हैट्रिक बनाई. इसके बाद सुपर सिक्स में इंग्लैंड को उसने 110 रन से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बेनतीजा रहा.
पाकिस्तान अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 हेड टू हेड
पाकिस्तान अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 की टीमों के बीच अभी तक 35 मुकाबले खेले गए हैं जहां पाकिस्तान ने 19 में बाजी मारी है वहीं ऑस्ट्रेलिया को 14 मैचों में जीत नसीब हुई है. एक मैच बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है. दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 1982 में हुई थी जबकि आखिरी बार दोनों का आमना सामना 8 जनवरी 2022 को हुआ था.
पेसर उबैद शाह पर रहेगी नजर
पाकिस्तान को तेज गेंदबाज उबैद शाह से अधिक उम्मीदें होंगी. अंडर 19 विश्व कप 2024 में उबैद शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उनके बड़े भाई नसीम शाह पाकिस्तान की सीनियर टीम में धमाल मचा रहे हैं. उबैद इस टूर्नामेंअ में अभी तक 17 विकेट चटका चुके हैं. दूसरी ओर बल्लेबाजी में पाकिस्तान की टीम शाहजैब खान पर निर्भर करेगी जो 260 रन बना चुके हैं. विश्व कप में वह पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान वेइबगन इस टूर्नामेंट में 252 रन ठोक चुके हैं जबकि कैलम विडलर 11विकेट चटका चुके हैं.