भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं. सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भी उनके खेलने पर संशय है. कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से शुरुआती दो टेस्ट मैचों से आराम मांगा था. कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस समय वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि विराट का आगामी दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलना टीम इंडिया और वर्ल्ड क्रिकेट को बड़ा झटका है. 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं जबकि धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भी खेलने पर संशय है. नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने विराट कोहली की निजी जीवन को प्राथमिकता देने को सपोर्ट किया है. नासिर ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘यह एक स्पेशल सीरीज है. यह भारत के लिए झटका होगा, सीरीज के लिए झटका होगा और वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका होगा. सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच बेहद आकर्षक रहे हैं. विराट कोहली इस खेल और किसी सीरीज में खेलने वाले सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. किसी भी टीम को उस कद के खिलाड़ी की कमी खलेगी.’
नासिर हुसैन ने राहुल की जमकर तारीफ की
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद भारत को केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के रूप में भी तगड़ा झटका लगा जो चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. राहुल और जडेजा आगामी मुकाबलों में वापसी कर सकते हैं. नासिर हुसैन ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. राहुल पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं.
‘राहुल की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती’
बकौल नासिर हुसैन, ‘ कोहली और उनकी फैमिली और उनकी प्राइवेट लाइफ पहले है. इसलिए यह भारत के लिए एक बड़ा झटका है. लेकिन जैसा कि हमने देखा है कि इंडिया के पास कई युवा बल्लेबाज हैं. केएल राहुल पिछले कुछ समय से सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि राहुल की वापसी होगी जिससे इंडियन बैटिंग को मजबूती मिलेगी.’