भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए टीम का चयन अभी होना है. बताया जा रहा है इसकी घोषणा जल्दी ही की जाएगी. रविंद्र जडेजा और केएल राहुल अब तक सिर्फ पहला टेस्ट ही खेल पाए थे. चोट के कारण वे दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके थे. अब खबर है कि उन दोनों की वापसी तीसरे टेस्ट में हो सकती है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल चोट से उबर चुके हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा भी धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं. वह अभी नेशनल क्रिकेट एसोसिएशन बेंगलुरु में हैं. मैनेजमेंट को भी उम्मीद है कि जडेजा अपने होम ग्राउंड पर वापसी जरूर करेंगे. जडेजा और राहुल ने हैदराबाद टेस्ट में पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाकर वापसी की. जडेजा को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है जबकि राहुल को दाहिने जांघ की मांसपेशी में दर्द है.
विराट को लेकर बना संशय
विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट से वैसे भी बाहर हैं. चयनकर्ताओं ने सरफराज खान, सौरव कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. रजत पाटीदार ने विराट कोहली की जगह ली थी. बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा है कि विराट कोहली सीरीज में वापसी करेंगे या नहीं. इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.
15 फरवरी से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से होगी जो 19 फरवरी तक चलेगी. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं. देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टेस्ट में कौन सी टीम बाजी मारती है.