UP: बारिश के बाद आगरा में कोहरे और सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानें 3 दिन के मौसम का हाल

UP: बारिश के बाद आगरा में कोहरे और सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानें 3 दिन के मौसम का हाल

ताजनगरी आगरा में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड लौट आई है. सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लोग शीतलहर और ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. आगरा में गुरुवार को कोहरा और धुंध ने फिर दस्तक दी है. गलन और सर्दी के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी आगरा को लोगों को कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

मौसम विभाग के अुसार आगरा में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबिक, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज आगरा में पूरे दिन धूप दिखने की कोई संभावना नहीं है.

बारिश नहीं है कोई संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में आगरा के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जिसके कारण ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. 9 और 10 फरवरी को मौसम विभाग का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 और 23 डिग्री सेल्सियल रहने की संभावना है. आगरा में आने वाले दिनों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

वाराणसी का मौसम

उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों की बात करें तो वाराणसी में कोहरा फिर से लौट आया है. जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रही. सड़कों पर वाहनों की स्पीड देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में गुरुवार का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में भी वाराणसी के लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

बनी रहेगी धुंध

वाराणसी में शुक्रवार सुबह के समय कोहरा दिखाई दे सकता है. उसके बाद विजिबिलिटी थोड़ी साफ हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 9 फरवरी को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 11 फरवरी को वाराणसी में धुंध देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *