संसदीय समिति : Supreme Court की क्षेत्रीय पीठ बनाने की सिफारिश सरकार ने मानी

संसदीय समिति : Supreme Court की क्षेत्रीय पीठ बनाने की सिफारिश सरकार ने मानी

सरकार ने उच्चतम न्यायालय की क्षेत्रीय पीठ होने के बारे में संसद की एक समिति की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है किंतु यह भी ध्यान दिलाया है कि शीर्ष अदालत इस विचार को निरंतर खारिज करती रही है और यह मामला अदालत में विचाराधीन है।

कानून एवं कार्मिक मामलों की स्थायी संसदीय समिति ने पूर्व में ‘‘न्यायिक प्रक्रिया एवं उसमें सुधार’’ शीर्षक से एक रिपोर्ट दी थी। समिति ने इसकी सिफारिशों की क्रियान्वयन रिपोर्ट में कहा है कि उसकी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है।

यह कार्रवाई रिपोर्ट बुधवार को संसद में पेश की गयी। समिति ने पूर्व में इस बात का संज्ञान लिया था कि उच्चतम न्यायालय की क्षेत्रीय पीठों की मांग ‘‘न्याय तक पहुंच के लिए’’ है, जो संविधान के तहत मौलिक अधिकार है। लंबे समय से यह मांग रही है कि सर्वोच्च न्यायालय की क्षेत्रीय पीठ हो ताकि न्याय तक लोगों की पहुंच हो सके।

समिति ने कहा कि इस कदम से एक सकारात्मक बात यह होगी कि न्यायपालिका पर मुकदमों का दबाव कम होगा तथा आम आदमी के लिए, मुकदमे पर होने वाला खर्च कम होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति अपने इस मत पर अभी तक कायम है कि उच्चतम न्यायालय संविधान के अनुच्छेद 130 का प्रयोग कर देश में पांच या छह स्थानों पर पीठ बना सकती है।

सरकार ने कहा कि इस मामले को दो बार अटार्नी जनरल.. जी ई वाहनवती एवं मुकुल रोहतगी के पास भेजा गया। दोनों ने ही इस प्रस्ताव के विरूद्ध सुझाव दिया। इस मामले को उच्चतम न्यायालय द्वारा 2016 में संविधान पीठ के पास भेजा था। यह मामला वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।

Leave a Reply

Required fields are marked *