Liquor policy case: Arvind Kejriwal को कोर्ट से झटका, 17 फरवरी को पेश होने का समन

Liquor policy case: Arvind Kejriwal को कोर्ट से झटका, 17 फरवरी को पेश होने का समन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर कोर्ट ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को अब 17 फरवरी को पेश होना होगा। अरविंद केजरीवाल को कोर्ट जाना होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने केजरीवाल को सामान भी जारी कर दिया है। दिल्ली के शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को पांच बार नोटिस किया था। बावजूद इसके दिल्ली के मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। इसी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आज कोर्ट की ओर से अरविंद केजरीवाल को पेश होने का समय जारी कर दिया गया।

हालांकि, केजरीवाल ईडी की समन को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं। मुख्यमंत्री पिछले शुक्रवार को ईडी के पांचवें समन पर भी पूछताछ के लिए तैयार नहीं हुए जो उन्हें बुधवार को जारी किया गया था। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने पूर्व में ईडी को पत्र लिखकर समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना है।

Leave a Reply

Required fields are marked *