Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट से पहल प्लेइंग XI से 2 प्लेयर्स को किया बाहर, कहा- घरेलू क्रिकेट खेलो

Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट से पहल प्लेइंग XI से 2 प्लेयर्स को किया बाहर, कहा- घरेलू क्रिकेट खेलो

इंग्लैंड को (India vs England) भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जाएगा. पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI से 2 खिलाड़ियों को बाहर किया है. ओझा का कहना यह भी है कि श्रेयस अय्यर को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए.

प्रज्ञान ओझा ने कलर्स सिनेप्लेक्स पर बात करते हुए कहा,” श्रेयस अय्यर थोड़ा पीछे रह गए हैं. जब आप विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अच्छे बल्लेबाज के बारे में बात करते हैं तो उन्होंने काफी रन बनाए हैं. वह वापसी करने के बाद प्लेइंग XI का हिस्सा बन जाएंगे. तो इस हिसाब से श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार को ऐसी परिस्थिति में बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है.”

ओझा ने आगे कहा,” ऐसा नहीं है कि आपको कोई मौके नहीं देना चाह रहा. लेकिन जब बड़े खिलाड़ी वापस आते हैं और आपके पास रन नहीं होते हैं तो आप इस तरह की बात नहीं कर सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में आप वापस जाओ और डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाओ.”

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशसन स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से होगी जो 19 फरवरी तक चलेगी. पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बाहर रहे थे. तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी की उम्मीद की जा सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि वे वापसी करते हैं या नहीं.

Leave a Reply

Required fields are marked *