साउथ अफ्रीका की महिला टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज बुधवार 7 फरवरी को हुआ. पहले मुकाबले का मजा बारिश ने खराब किया जब इसे रोकना पड़ा. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को दंग कर दिया. थर्ड अंपायर के नॉट आउट दिए जान के बाद भी फिल्ड अंपायर ने अपनी अंगुली उठा दी.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में बारिश की खलल की वजह से फैंस का मजा खराब हुआ. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का मेजबान टीम का फैसला सही रहा और साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटके देने में टीम कामयाब रही. 153 रन के स्कोर पर आधी टीम आउट होकर वापस लौट चुकी थी. अनुभवी मारिजान काप ने अपनी अर्शशतकीय पारी से टीम को संभाला.
फिल्ड अंपायर से हुई बड़ी गलती
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान 23.5 ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखने वाले हैरान भी हुए और फिर अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए. सुने लूस के खिलाफ एश्ले गार्नर की गेंद पर जोरदार अपील हुई लेकिन फिल्ड अंपायर ने इसे नकार दिया. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने भी इसे नॉट आउट ही करार दिया. यहां पर फिल्ड अंपायर ने अपनी अंगुली उठाकर हर किसी को हैरान कर दिया. हालांकि उनको इस गलती का एहसास होते ही तुरंत इस फैसले को वापस भी ले लिया.