Uttar Pradesh: आग का गोला बनी कार, अंदर तड़प-तड़पकर जिंदा जला युवक

Uttar Pradesh: आग का गोला बनी कार, अंदर तड़प-तड़पकर जिंदा जला युवक

जालौन में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर सही होने आई कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार में बैठे शख्स की जलकर मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. कार में जले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कार में जलकर जिस शख्स की मौत हुई है पुलिस उसकी शिनाख्त कर रही है. कार के नंबर की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. कार कब संभलने आई और आग कैसे लगी इसके लिए पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है. जांच के लिए फोरेंसिंक टीम की भी मदद ली गई है.

कार में अचानक लग गई आग

घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड मंगलवार देर रात की है. यहां स्थित नूरी ऑटो पार्ट्स पर एक स्विफ्ट कार सही होने के लिए आई हुई थी. कार में एक शख्स बैठा हुआ था. कार दुकान के बाहर खड़ी थी. अचानक से कार में आग लग गई. आग लगने से दुकान पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन कार में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धर लिया.

कार में जलकर हुई शख्स की मौत

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. वहीं, कार में बैठे शख्स को आग की लपटों के बीच से निकलने का मौका नहीं मिला पाया. उसकी कार में जलकर मौत हो गई. आग बुझने के बाद पुलिस ने कार से युवक का शव निकाला. उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन बुरी तरह जल जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी. शिनाख्त के लिए फोरेंसिंक टीम को भी बुला लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस कार के नंबर की मदद से उसके मालिक से पता लगाने का प्रयास कर रही है. कार में आग कैसे लगी इसकी जांच के लिए पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है. सीओ उरई गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कार नंबर के आधार पर उसके मालिक से जानकारी ली जा रही है, कि कार कब बनने के लिए आई थी. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है, जिससे आग लगने का कारण पता किया जा सके.

Leave a Reply

Required fields are marked *