New Delhi: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर समेत 12 ठिकानों पर रेड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन

New Delhi: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर समेत 12 ठिकानों पर रेड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन

प्रवर्तन निदेशालय की टीम बुधवार को एक बार फिर से एक्शन में है। प्रवर्तन निदेशालय को टीम उत्तराखंड कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लांड्रिंग मामले में ये एक्शन लिया है। इस संबंध में टीम दिल्ली एनसीआर में भी एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली में कई ठिकानों पर ये रेड की जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन की जांच के संबंध में ये कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर टीमें पहुंची हैं और तलाशी लेने में जुटी हुई है। बता दें कि हरक सिंह रावत वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के नेता है। वर्ष 2022 में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों से पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। माना जा रहा है कि ईडी की जांच राज्य में कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में कथित अवैध गतिविधियों से जुड़ी है। 

Leave a Reply

Required fields are marked *