ऑटो लिफ्टर गैंग अपने सुल्तान समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा , हरदोई पुलिस की बड़ी कामयाबी

ऑटो लिफ्टर गैंग अपने सुल्तान समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा , हरदोई पुलिस की बड़ी कामयाबी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी के चौपहिया वाहन बरामद किए है जिनमे एक बोलेरो कार और इको कार के अलावा तीन अवैध तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी शातिर आरोपी एटा जिले के रहने वाले हैं और उनके ऊपर वाहन चोरियों समेत कई अन्य मामले यूपी के कई जिलों में दर्ज है। पुलिस के मुताबिक चार-पांच रोज पहले एक बोलेरो कार की चोरी कुछ अज्ञात बदमाशों ने की थी जिसके खुलासे को लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को चोरी के वाहन को हरदोई से बाहर ले जाते समय सूचना मिलने के बाद इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

हरदोई की कछौना थाना पुलिस के बारे में खड़ा सुल्तान सिंह ,राजू यादव और अतुल सिंह यह तीनों एटा जिले के जैथरा थाने के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक इनमें सुल्तान सिंह चौहान ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना है जबकि बाकी दोनों इस गैंग के सदस्य हैं। पुलिस के मुताबिक 30 जनवरी को एक बोलेरो कार की अज्ञात बदमाशों ने चोरी की थी। जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड की गई थी। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के आधार पर पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस के मुताबिक संडीला और कछौना पुलिस को इन बदमाशों के संडीला से बेनीगंज के रास्ते चोरी की बोलेरो कार हरदोई से बाहर लेकर जाने की आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल चेकिंग शुरू की पुलिस के मुताबिक संडीला की तरफ से सज्जन नगर मोड़ पर पुलिस को दो चार पहिया वाहन एक साथ आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो इन लोगों ने अपने अपने वाहन को वापस मोड़ कर पीछे भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस के मुताबिक इनमें से बोलेरो कार 30 जनवरी को कछौना थाना इलाके से चोरी की गई थी जबकि दूसरी ईको कार के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पकड़े गए बदमाशों के पास से तलाशी में तीन तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक इनमें से सुल्तान सिंह चौहान पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 19 मुकदमे ,राजू यादव पर पांच मुकदमे और अतुल सिंह पर छह मुकदमे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्ज है। पुलिस इनसे और पूछताछ करके पकड़े गए इन सभी ऑटोलिफ्टरो को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।


Leave a Reply

Required fields are marked *