लोकसभा में सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने सत्तापक्ष के विकास के दावों पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी लाभ के लिए धार्मिक विभाजन का सहारा ले रही है। दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर 70 वर्षों में देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का ‘पाप करने’ का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ चौतरफा विकास कर रहा है। बेरोजगारी तथा अमीरों एवं गरीबों के बीच बढ़ती खाई को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ‘संघवाद’ के सिद्धांतों को ताक पर रखकर उन राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है, जहां उसकी पार्टी की सरकार नहीं है। उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्षी दलों के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है।
Today
14:40
विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों को परेशान कर रहा केंद्र : विपक्ष
बेरोजगारी तथा अमीरों एवं गरीबों के बीच बढ़ती खाई को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ‘संघवाद’ के सिद्धांतों को ताक पर रखकर उन राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है, जहां उसकी पार्टी की सरकार नहीं है। उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्षी दलों के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में ‘विकसित’ और ‘अमृत’ शब्दों का बार-बार उल्लेख किया गया है।
Today
14:39
एक साथ दो नावों की सवारी मुश्किल: तेदेपा सांसद जयदेव गल्ला
तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के सांसद जयदेव गल्ला ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि वह आगामी आम चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उनके लिए नेता और उद्यमी की दोहरी जिम्मेदारी को एकसाथ निभाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘एक साथ दो नावों की सवारी करना मुश्किल है।’’ जयदेव गल्ला ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा, ‘‘इस सदन में मेरा यह आखिरी भाषण है। मैंने अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।’’ उनका कहना था, ‘‘नेता और उद्यमी की दोहरी भूमिका निभाना मुश्किल हो रहा था...राजनीति से विराम ले रहा हूं।’’
Today
14:39
आसन के अलावा और कोई बैठने के लिए कहे तो हम नहीं बैठेंगे : जया बच्चन
राज्यसभा में सोमवार को सूचीबद्ध एक प्रश्न को बाद में पूछे जाने को लेकर कुछ सदस्यों ने नाखुशी जताई और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने कहा कि आसन के अलावा और कोई उन्हें बैठने के लिए कहे तो वह नहीं बैठेंगी। प्रश्नकाल के दौरान सदन में उपसभापति हरिवंश ने आज की सूची में सूचीबद्ध 17वां प्रश्न लिया और उसके बाद उन्होंने 19वां प्रश्न लिया। इस पर सदस्यों ने कहा कि 18वां प्रश्न छोड़ दिया गया है। उपसभापति ने कहा कि 19वां प्रश्न पूरा होने के बाद 18वें प्रश्न को लिया जाएगा। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि 19वां प्रश्न पूरा होने के बाद 18वां प्रश्न लिया जाएगा।
Today
14:39
देश में भूजल स्तर में वृद्धि हो रही है : सरकार
सरकार ने सोमवार को बताया कि देश में प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता आजादी के बाद लगातार कम होती गई है लेकिन भूजल को पुनर्भरण (रिचार्ज) करने के प्रयासों के फलस्वरूप अब भूजल स्तर में वृद्धि होने लगी है। जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सही है कि पानी का समुचित उपयोग बेहद जरूरी है और भारत 2047 में विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भी अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इन तथ्यों को लेकर पानी के संबंध में सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं कि देश में जलसंकट न आने पाए।
Today
14:38
529 मार्गों पर विमानों का परिचालन जारी: सरकार
सरकार ने सोमवार को बताया कि उड़ान योजना के तहत 529 में से किसी भी मार्ग को रद्द नहीं किया गया है और सभी मार्गों पर परिचालन जारी है। नागरिक विमानन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने राज्यसभा को प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने पूरक प्रश्नों के जवाब में यह भी बताया कि नए मार्गों की शुरूआत के लिए नीलामी प्रक्रिया होती है, जिसमें एयरलाइन कंपनियां शामिल होती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पहले से ही किसी भी एयरलाइन को कोई भी मार्ग नहीं दिया जाता है।’’ उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया के भी निश्चित नियम होते हैं, जिनका एयरलाइन कंपनियों को पालन करना होता है।
Today
14:38
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 88 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया: सरकार
सरकार ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 88 लाख लोगों का पंजीकरण हो चुका है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत करीब 13 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इसके तहत 88 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर 2023 को शुरू हुई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में सरकार 18 क्षेत्रों में पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण देती है।
Today
14:38
विपक्ष ने सत्तापक्ष पर धार्मिक विभाजन का आरोप लगाया, भाजपा बोली: देश में चौतरफा विकास
लोकसभा में सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने सत्तापक्ष के विकास के दावों पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी लाभ के लिए धार्मिक विभाजन का सहारा ले रही है। दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर 70 वर्षों में देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का ‘पाप करने’ का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ चौतरफा विकास कर रहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर शुक्रवार को अधूरी रही चर्चा को आगे बढ़ाते हुए शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्णे ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि पिछले 10 वर्षों से तेजी से निरंतर विकास हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सत्यपाल सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने धर्म के नाम पर बंटवारा किया, के नाम पर राज्य बनाए और जातियों के नाम पर समाज को बांट दिया। उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस ने ये पाप किए हैं’’।
Today
14:37
जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों के कानूनों में संशोधन के प्रस्ताव वाला विधेयक लोकसभा में पेश
जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों से संबंधित कानून में संशोधन के प्रस्ताव वाला एक विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किया गया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से ‘जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024’ प्रस्तुत किया। विधेयक में जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989; जम्मू कश्मीर निगम अधिनियम, 2000 और जम्मू कश्मीर नगर निगम अधिनियम, 2000 में संशोधन का प्रस्ताव है।
Today
14:37
78,673 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त व्यय के लिए लोकसभा की मंजूरी मांगी
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 78,673 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त व्यय के लिए सोमवार को लोकसभा की मंजूरी मांगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच को प्रस्तुत किया। अनुदान की अनुपूरक मांगों में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकल अतिरिक्त व्यय शामिल है जिसकी प्रतिपूर्ति 1.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत के साथ किया जाएगा। लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में 78,672.92 करोड़ रुपये का शुद्ध नकद प्रवाह शामिल है।
Today
14:37
प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी से निपटने के प्रावधान वाला विधेयक लोकसभा में पेश
सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के प्रावधान वाला ‘लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक, 2024’ सोमवार को लोकसभा में पेश किया। विधेयक में परीक्षाओं में अनियमितताओं से संबंधित अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में इस विधेयक को मंजूरी दी थी। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज सदन में इसे पेश किया।
Toda
14:37
नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गेनगॉब के निधन पर रास में जताया गया शोक
नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गेनगॉब के निधन पर सोमवार को राज्यसभा में शोक जताया गया। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने हेज गेनगॉब के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे तथा उस संविधान सभा के प्रमुख थे, जिसने नामीबिया का संविधान तैयार किया था। उन्होंने कहा कि हेज गेनगॉब ने अपना पूरा जीवन नामीबिया के लोगों के कल्याण और अपने देश के विकास के लिए समर्पित कर दिया।