टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद तीन मुकाबलों में कुल 100 रन भी नहीं बना पाने वाले न्यूजीलैंड के युवा सनसनी ने डबल सेंचुरी जमाकर धमाका कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रचिन रवींद्र ने मुश्किल में टीम के लिए बेमिसाल पारी खेली है. कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर इस बैटर ने ऐसी साझेदारी निभाई जिसके दम पर कीवी टीम 500 रन के करीब पहुंच पाई.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया है. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दो शुरुआती झटके लगने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को कप्तान केन विलियमसन ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से निकाला. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 232 रन जोड़ डाले.
महज चौथे टेस्ट में जमाया दोहरा शतक
करियर का महज चौथा टेस्ट मैच खेल रहे रचिन रवींद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में गजब की पारी खेल डाली. पहले दिन के खेल में उन्होंने 120 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरा किया और फिर 189 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्के जमाते हुए सेंचुरी ठोक डाली. दूसरे दिन के खेल में आकर रचिन ने 270 गेंद खेलने के बाद 150 रन पूरे किए जिसमें 18 चौके शामिल थे. 340 बॉल पर 21 चौके और 1 छक्के की मदद से करियर की पहली डबल सेंचुरी जमा दी.
छोटे से करियर में बड़ा धमाका
रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त खेल दिखाया है. भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 मुकाबलों में 578 रन बनाए थे जिसमें 3 शतकीय पारी शामिल थी. शुरुआती तीन टेस्ट मैच में महज 73 रन बनाने वाले रचिन ने चौथे मैच में डबल सेंचुरी जमा कर इंटरनेशनल क्रिकेट में खलबली मचा दी.