यशस्वी जायसवाल, टीम इंडिया का वो युवा बल्लेबाज जिसने महज 22 साल में ही विरोधी टीमों में खौफ पैदा कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतक ठोकने वाले यशस्वी दूसरे टेस्ट में मेहमानों के लिए काल साबित हुए. जब रोहित से लेकर शुभमन गिल तक कोई भी बल्लेबाज 35 के आंकड़े तक नहीं पहुंचे, तब इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड को अपने विकेट के लिए तरसा दिया. हमें विराट, रोहित जैसे दिग्गज देखने को मिले, लेकिन जो कारनामा यशस्वी जायसवाल ने किया वह 31 साल के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
पानी पुरी खिलाने से लेकर टीम इंडिया में डेब्यू तक, युवा खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी जगजाहिर है. लेकिन वही संघर्ष यशस्वी जायसवाल के लिए ताकत बन चुका है. 64 नंबर की टीम इंडिया की जर्सी पहनते ही यशस्वी ने पहले मैच से ही अपना डंका बजाना शुरू कर दिया और पीछे मुड़कर नहीं देखा. यशस्वी भारत के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 23 साल से पहले ही टेस्ट में डबल सेंचुरी ठोक एक रिकॉर्डतोड़ पारी को अंजाम दिया है. सबसे पहले साल 1971 में सुनील गावस्कर ने 21 साल 283 दिन में यह कारनामा किया था. उसके बाद विनोद कांबली ने एक बार नहीं बल्कि 21 साल की उम्र में 20 दिन के अंदर 2 बार डबल सेंचुरी ठोकी थी. उन्होंने पहली सेंचुरी 1993 में 21 साल 35 दिन में 224 रन ठोके थे. वहीं, 20 दिन बाद ही कांबली ने एक बार फिर 227 रन ठोक डाले. अब जायसवाल 31 साल के इतिहास में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 23 साल से पहले टेस्ट में दोहरा शतक ठोका है
यशस्वी जायसावाल के सामने पस्त दिखा इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे दिग्गज बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल ने पैर जमाए रखा और इंग्लैंड की सारी शक्तियां फेल नजर आई. जायसवाल ने 7 छक्कों और 19 चौकों की मदद से 209 रन की पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया. इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने 396 रन का स्कोर पहली पारी में खड़ा कर दिया.
टेस्ट में भारत के लिए 200 रन बनाने वाले सबसे युवा
21 साल 35 दिन विनोद कांबली 224 बनाम इंग्लैंड मुंबई 1993
21 साल 55 दिन विनोद कांबली 227 बनाम दिल्ली 1993
21 वर्ष 283 दिन सुनील गावस्कर 220 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
22 वर्ष 37 दिन यशस्वी जयसवाल 20 बनाम इंग्लैंड विजाग 2024