Uttar Pradesh: गंगा में फेंका… पुल पर सब्जी बेच रही महिला से अभद्रता

Uttar Pradesh: गंगा में फेंका… पुल पर सब्जी बेच रही महिला से अभद्रता

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में नगर पालिका के कर्मचारियों ने सब्जी की दुकान लगाकर बैठी एक महिला की सब्जियां उठाकर गंगा नदी में फेंक दिया. नगर पालिका कर्मचारियों की इस करतूत का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद ईओ नगर पालिका ने कहा की कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर कर्मचारी दोषी मिले तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. घटना बीते गुरुवार शाम की नवीन गंगा पुल की बताई जा रही है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुल पर बने पैदल मार्ग पर एक महिला सब्जी की दुकान लगाकर बैठी हुई थी. महिला के साथ उसके छोटे बच्चे भी थे. तभी वहां कुछ नगर पालिका का कर्मचारी पहुंचे और सब्जी की दुकानें हटाने लगे. इसी बीच एक कर्मचारी ने महिला की कुछ सब्जियां उठाकर पुल के नीचे फेंक दी और कुछ सब्जियों को लात से बिखेर दी. इसके अलावा दुकानदारों से गाली-गलौज भी की.

तहरीर मिलने पर दर्ज की जाएगी FIR

थाना प्रभारी गंगघाट आरपी प्रजापति ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम की है. पुल पर अतिक्रमण के कारण जाम लगा था तो नगर पालिका के कर्मचारी अतिक्रमण हटवाने गए थे. उसी दौरान कुछ कर्मचारियों ने एक महिला दुकानदार की सब्जियां उठाकर पुल के नीचे फेंक दी थीं. थाना प्रभारी ने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

नगर पालिका कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई!

ईओ गंगाघाट मुकेश मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका की तरफ से कोई अतिक्रमण हटाने का अभियान नहीं चलाया गया था. साथ ही यह भी कहा कि हमने कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने पुल पर लगे जाम को हटवाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी को फोन कर बुलाया था. नगर पालिका कर्मचारी उसी जाम को खुलवाने के लिए गए थे. ईओ ने कहा कि अगर नगर पालिका कर्मचारियों ने इस तरीके का काम किया है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

अक्सर गंगा पुल पर लग जाता है जाम

बता दें कि उन्नाव के शुक्लागंज कस्बे और कानपुर के बीच गंगा नदी बहती है. दोनों शहरों को एक-दूसरे को जोड़ने के लिए पुल बना हुआ है. इसी पुल के जरिए रोजी-रोटी कमाने के साथ व्यापारी, छात्र, नौकरी-पेशा आदि से जुड़े लोग आवागमन करते हैं, जिसके चलते सुबह और शाम यहां अक्सर जाम लग जाता है और लोग जाम में फंस जाते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *