4 मैच 3 सेंचुरी... दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी, बल्लेबाज करता है शतकों में डील

4 मैच 3 सेंचुरी... दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी, बल्लेबाज करता है शतकों में डील

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में भिड़ेगी. मेजबान टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट मैच बेहद अहम है. भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है. इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा विरोधी टीम के लिए काल बन सकते हैं. ‘हिटमैन’ का बल्ला यहां जमकर हल्ला बोलता है. वह पिछली 4 इंटरनेशनल पारियों में 3 सेंचुरी जड़ चुके हैं. दूसरे टेस्ट मैच में रोहित से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 159 रन की शानदार पारी खेली थी. रोहित ने वाइजैग में इकलौता टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोके थे. रोहित ने उस टेस्ट की पहली पारी में 176 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 127 रन जड़ दिए थे. हिटमैन ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था तब उन्होंने वनडे में 13 रन बनाए थे. उपरोक्त पारियों से समझा जा सकता है कि रोहित को यह मैदान कितना रास आता है.

हैदराबाद में रोहित कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे

हैदराबाद में खेले गए गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हार मिली थी. पहली पारी में 190 रन की लीड मिलने के बावजूद भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को चौथे दिन ही गंवा बैठी. हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया था जबकि दूसरी पारी में वह 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. भारत ने यहां दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है. ऐसे में भारत के ये आंकड़े इंग्लैंड के लिए डराने वाले हैं.

रोहित विशाखापत्तनम में 2 टेस्ट पारियों में 303 रन बना चुके हैं

रोहित ने इस वेन्यू पर टेस्ट की 2 पारियों में 303 रन बनाए हैं जो किसी बल्लेबाज का टेस्ट में सर्वाधिक रन है. यहां सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने के मामले में भी रोहित टॉप पर हैं. टेस्ट में रोहित ने विशाखापत्तनम में 2 सेंचुरी ठोकी है. 2 टेस्ट मैचों में इस वेन्यू पर कुल 43 छक्के लग चुके हैं जबकि चौकों की बात करें तो उनकी संख्या 286 है. रोहित शर्मा यहां 13 छक्के उड़ा चुके हैं जो सर्वाधिक है.

Leave a Reply

Required fields are marked *