प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव, रजत पाटीदार को मिला डेब्यू का मौका

प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव, रजत पाटीदार को मिला डेब्यू का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया यहां सीरीज में बराबरी करने का इरादा लेकर उतरी है. इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किया है. रजत पाटीदार इस मुकाबले से टेस्ट डेब्यू किया

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. केएल राहुल चोटिल होकर मैच से बाहर हुए थे उनकी जगह पर रजत पाटीदार को मौका दिया गया है. रवींद्र जडेजा की जगह पर प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर इस मैच में मुकेश कुमार खेल रहे हैं.

भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा है. टीम इंडिया को हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले के बाद दो झटके लगे. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से दूसरे मैच से बाहर हो गए. चयनकर्ताओं ने रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार के नाम की घोषणा की थी.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

Leave a Reply

Required fields are marked *