Google Chrome एक पॉपुलर ब्राउजर है. ऐसे में ज्यादातर लोग लैपटॉप या कम्प्यूटर पर काम करते वक्त गूगल क्रोम ब्राउजर का ही इस्तेमाल करते हैं. क्रोम इस्तेमाल करते वक्त लोग कई बार काफी सारे टैब भी ओपन करके रखते हैं. लैपटॉप के स्लो काम करने के कई वजहों में से एक वजह ये टैब भी होते हैं. लेकिन, अच्छी बात ये है कि लैपटॉप की स्पीड तुरंत बढ़ाने के लिए इसका उपाय भी गूगल क्रोम में ही मिलता है.
अगर आप ये महसूस करें कि आपका पीसी स्लो चल रहा है. तो आपकी मदद गूगल क्रोम में मौजूद एक हिडन सेटिंग कर सकता है. ये सेटिंग ‘मेमोरी सेवर’ नाम से होता है. ये ऐसे लोगों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है जो क्रोम इस्तेमाल करते वक्त काफी सारे टैब्स ओपन कर रखते हैं. आपको बता दें कि क्रोम काफी मेमोरी का इस्तेमाल (RAM) करता है. ऐसे में जब आप एक साथ ज्यादा टैब ओपन करते हैं तब क्रोम ज्यादा मेमोरी का भी इस्तेमाल करता है और क्रोम द्वारा ज्यादा मेमोरी इस्तेमाल होने से दूसरे प्रोग्राम और प्रोसेस को रन होने के लिए पर्याप्त मेमोरी का एक्सेस नहीं मिलती है. इस तरह मशीन आमतौर पर स्लो हो जाता है. यहां तक कि बेस्ट कंप्यूटर्स में भी ये दिक्कत आ जाती है.
इसे सॉल्व करने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप सीधे ज्यादा टैब्स को बंद कर दें. लेकिन, ऐसा करना हर बार संभव नहीं होता है क्योंकि बाकी टैब्स पर जरूरी होते हैं. इसी जगह पर मेमोरी सेवर का फीचर काम आता है. ये फीचर दरअसल ओपन टैब्स को डीएक्टिवेट कर देता है. इन टैब्स से बची मेमोरी फिर बाकी ऐप्स और प्रोसेस को स्मूद रन करने के काम आती है. कमाल की बात ये है कि जब आप किसी भी टैब पर क्लिक करेंगे ये इस तरह से एक्टिव मिलेगा, जैसे कुछ हुआ ही न हो. हालांकि, ये फीचर मोबाइल ऐप नहीं मिलता.
Google Chrome पर ऐसे ऑन करें मेमोरी सेवर:
सबसे पहले क्रोम की सेटिंग्स ओपन करें.
फिर सेटिंग्स में लेफ्ट साइड में आपको Performance का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
परफॉर्मेंस पर क्लिक करते ही मेमोरी सेवर का टॉगल आपको राइट साइड में दिखाई दे जाएगा.
इस मेमोरी सेवर के टॉगल को आपको ऑन करना होगा.
बस इतना करते ही आपका काम आसान हो जाएगा. अब आप लैपटॉप पर काम करते वक्त स्पीड में अंतर को नोटिस भी कर पाएंगे.