निर्वाचन आयोग को इस वित्तीय वर्ष में चुनाव कराने के लिए 385.67 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। बृहस्पतिवार को अंतरिम बजट पेश होने के बाद उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई है।
लोकसभा चुनाव कराये जाने की अगले महीने किसी भी समय घोषणा हो सकती है। कानून मंत्रालय को इस वित्तीय वर्ष में 2,502.30 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। निर्वाचन आयोग को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की खरीद के लिए 2024-25 के वास्ते 34.84 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।
बजट दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘यह राशि बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और ‘वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) इकाइयों की खरीद तथा ईवीएम पर सहायक व्यय एवं बेकार हो चुके ईवीएम को नष्ट करने के लिए निर्वाचन आयोग को आवंटित की गई है।’’
एक ‘कंट्रोल यूनिट’ और कम से कम एक ‘बैलेट यूनिट’ से एक ईवीएम बनती है। निर्वाचन प्राधिकरण को बजट 2024-25 के तहत चुनाव के लिए 306.06 करोड़ रुपये भी उपलब्ध कराए गए हैं।