क्रिकेट सिर्फ बैट-बॉल का खेल नहीं है. रन और विकेट का खेल नहीं है. यह इमोशंस का भी खेली है. फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटरों को दीवानगी की हद तक चाहते हैं. क्रिकेट फैंस के ये इमोशन तब भी हाई होते हैं, जब दो भाई साथ खेल रहे हों. भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में भी इन दिनों दो भाइयों सरफराज खान और मुशीर खान (Sarfaraz khan and Musheer Khan) की बड़ी चर्चा है. बड़े भाई सरफराज खान टीम इंडिया का हिस्सा हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं तो छोटे भाई मुशीर खान अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में शतक पर शतक ठोक रहे हैं. सरफराज भी बड़ा शतक लगाकर ही नेशनल टीम में आए हैं. जब बात भाई और शतक की चल निकली है तो एक नजर वर्ल्ड क्रिकेट के उन चुनिंदा मौकों पर डाल लेते हैं, जब 2 भाइयों ने एक ही पारी में शतक ठोक दिए.
टेस्ट क्रिकेट में ऐसे चार मौके आए हैं, जब दो भाइयों ने एक ही पारी में शतक ठोक दिए. मौके भले ही चार हों, लेकिन भाइयों की ऐसी जोड़ी 3 ही है, जिसने यह कारनामा किया है. दिग्गज भाइयों की एक ऐसी जोड़ी है, जिसने दो बार यह कमाल किया. यानी दो बार एक ही पारी में शतक ठोके. लेकिन इससे भी बड़ा कमाल तो यह है कि दुनिया में सिर्फ एक ही देश ऐसा है, जिसके भाई क्रिकेटरों ने एक पारी में शतक ठोके हैं. जी हां, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान… नहीं, एक पारी में दो शतक ठोकने का कमाल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के भाइयों ने किया है.
1. चैपल ब्रदर्स की टक्कर में कोई नहीं
एक पारी में शतक ठोकने वाले पहले दो भाई इयान चैपल और ग्रेग चैपल (Ian Chappell and Greg Chappell) रहे हैं. वही, ग्रेग, जो बाद में भारत के कोच बने. और वही इयान, जिन्होंने भारत को सलाह दी थी कि ग्रेग को कोच ना बनाएं. लेकिन ग्रेग चैपल के भारतीय कोच बनने का किस्सा फिर कभी. अभी लौटते हैं चैपल बंधुओं की. इयान चैपल और ग्रेग चैपल ने पहली बार 1972 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की एक ही पारी में शतक बनाए थे. तब इयान चैपल ने 118 और ग्रेग चैपल ने 113 रन की पारी खेली थी. सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलिया की टीम जब निर्णायक टेस्ट मैच में 34 रन पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, तब इयान और ग्रेग डट गए. दोनों ने 201 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को लीड दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने छह दिनों तक चले इस मैच का भी जीता. इयान और ग्रेग चैपल ने दो साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक ही पारी में शतक लगाए
2. इस बार न्यूजीलैंड की उड़ी धज्जियां
भाइयों के खेल की बात वॉ ब्रदर्स के बिना कैसे पूरी हो सकती है. इयान चैपल और ग्रेग चैपल के नक्शेकदम पर चलते हुए स्टीव वॉ और मार्क वॉ (Steve Waugh and Mark Waugh) ने भी एक ही पारी में शतक जड़े. मौका था साल 2001 में खेला गया ओवल टेस्ट. इत्तफाक देखिए वही विरोधी इंग्लैंड और वही ओवल का मैदान. ऑस्ट्रेलिया ने इस बार स्टीव वॉ (157*) और मार्क वॉ (120) के शतकों की मदद से 641/4 (घोषित) स्कोर खड़ा किया. इसके बाद इंग्लैंड को 432 और 184 रन पर आउट कर पारी के अंतर से मैच जीत लिया.
3. मार्श ब्रदर्स से फिर हारा इंग्लैंड
टेस्ट मैच में 2 भाइयों के एक ही पारी में शतक जड़ने का आखिरी मामला 2017 में देखने को मिला. इस बार ऑस्ट्रेलिया के हीशॉन मार्श और मिचेल मार्श (Shaun Marsh and Mitchell Marsh) ने क्रमश: 156 और 101 रन की पारियां खेलीं. इस बार भी विरोधी इंग्लैंड थी, लेकिन मैदान बदल गया था. इस बार 2 भाइयों के शतक के गवाह सिडनी के दर्शक बने. ऑस्ट्रेलिया ने इस बार मार्श ब्रदर्स के शतकों की मदद से 649/7 (घोषित) का स्कोर बनाया. इंग्लैंड की टीम इस मैच में 346 और 180 रन ही बना सकी और पारी के अंतर से हार गई. इस तरह शॉन मार्श और मिचेल मार्श दुनिया के तीसरे भाई बने, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक ही पारी में शतक बनाए हैं.