India की अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह पक्की, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड कर रहे संघर्ष

India की अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह पक्की, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड कर रहे संघर्ष

अंडर 19 वर्ल्ड कप में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम (India Under-19) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ग्रुप दौर में जीत की हैट्रिक बनाने वाली जूनियर टीम इंडिया ने सुपर सिक्स राउंड में न्यूजीलैंड को 214 रन के विशाल अंतर से हराया. इस जीत से सुपर सिक्स राउंड के ग्रुप-1 में उसके 6 अंक हो गए हैं. भारत का रनरेट +3.327 है, जो उसके सेमीफाइनल खेलने की गारंटी बन गया है. आइए जानते हैं कि सुपर सिक्स फॉर्मेट से कौन सी टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और कैसे.

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) में सुपर सिक्स राउंड में भारत के ग्रुप-वन में पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड हैं. हर टीम को इस राउंड में दो-दो मैच खेलने हैं. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड ने मंगलवार को इस राउंड में अपने पहले मैच खेले. भारत ने न्यूजीलैंड को हराया तो पाकिस्तान ने आयरलैंड को मात दी. भारत और पाकिस्तान दोनों के ही अब 6-6 अंक हो गए हैं. भारत (+3.327) बेहतर रनरेट की वजह से ग्रुप में पहले नंबर पर है. पाकिस्तान (1.064) दूसरे नंबर पर है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के ग्रुप में दो-दो अंक हैं. नेपाल और आयरलैंड को खाता खोलना बाकी है. अब इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा सिर्फ बांग्लादेश ही ऐसी टीम है, जो 6 अंक तक पहुंच सकती है. लेकिन उसका रनरेट अभी -0.667 है. बांग्लादेश का भारत को पीछे छोड़ पाना असंभव जैसा है. न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड रेस से बाहर हो चुकी हैं.

सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस और दिलचस्प है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज 4-4 अंक लेकर अच्छी स्थित में हैं. ये दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर भी सेमीफाइनल खेल सकती हैं. इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के 2-2 अंक हैं और इन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने जरूरी होंगे. जिम्बाब्वे के खाते में 0 अंक दर्ज हैं और सेमीफाइनल में उसका पहुंच पाना बहुत मुश्किल है.

अगर आपके मन में यह सवाल आया है कि जब भारत ने सुपर सिक्स में एक ही मैच जीता है तो उसके 6 अंक कैसे हैं. इसका जवाब सुपर सिक्स राउंड के फॉर्मेट में छिपा है. सुपर सिक्स राउंड से पहले सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया था. हर ग्रुप में 4 टीमें थीं. जैसे ए ग्रुप में भारत के साथ, बांग्लादेश, नेपाल और अमेरिका थे. हर ग्रुप से टॉप-3 टीमें सुपर सिक्स में पहुंचीं. ए ग्रुप से भारत के साथ बांग्लादेश और नेपाल सुपर सिक्स में आए. यहां ध्यान देने की बात यह है कि भारत ने ए ग्रुप में बांग्लादेश और नेपाल दोनों को हराया था. इस जीत से मिले 4 अंक उसके सुपर सिक्स राउंड के खाते में भी दर्ज हैं. इसी तरह बांग्लादेश ने नेपाल को हराया था इसलिए उसके 2 अंक पहले से ही हैं. स्पष्ट है कि ग्रुप दौरे के अंक भी सुपर सिक्स में काउंट हो रहे हैं, जिसका फायदा उन टीमों को मिल रहा है, जिन्होंने पहले मैच जीते थे.

Leave a Reply

Required fields are marked *