New Delhi: रणजी ट्रॉफी में दिखेगा नहीं टीम इंडिया के ओपनर बैटर का जलवा, करीबी ने कहा- संभावना काफी कम

New Delhi: रणजी ट्रॉफी में दिखेगा नहीं टीम इंडिया के ओपनर बैटर का जलवा, करीबी ने कहा- संभावना काफी कम

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले साल अगस्त से ही चोट से परेशान थे. वह इस साल मुंबई रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टीम का भी हिस्सा नहीं है. पृथ्वी शॉ के एक करीबी क्रिकेटर ने बताया है कि पृथ्वी अब चोट से उबर चुके हैं. लेकिन फैंस उन्हें रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में नहीं देख सकेंगे.

पृथ्वी शॉ के एक करीबी क्रिकेटर ने क्रिकेटनेक्स्ट को बताया, “पृथ्वी शॉ ने एनसीए में नेट्स पर बल्लेबाजी करना फिर से शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी उन्हें खेलने की मंजूरी नहीं मिली है.पृथ्वी शॉ कई महीनों से एनसीए में हैं और रिहैब कर रहे हैं और वह सभी आवश्यक रिकवरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक, इसकी संभावना बहुत कम है कि वह रणजी ट्रॉफी खेलेंगे.”

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. सेलेक्टर द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद शॉ ने अपनी किस्मत इंग्लैंड में आजमाई थी. पिछले साल इंग्लैंड में चल रहे रॉयल वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया था. वहां उनके बल्ले से 2 शतक निकले. हालांकि, वह टूर्नामेंट के ही बीच में चोटिल हो गए जिस वजह से उन्हें लीग से बाहर होना पड़ा. उसके बाद से उन्हें खेलते नहीं देखा गया है.

पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक जमाते हुए करियर का शानदार आगाज किया था. इसके बाद 4 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मुकाबले में उनको खेलने का मौका मिला. औसत प्रदर्शन की वजह से वह टीम से बाहर हुए. पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में वह वनडे खेलने उतरे थे. हालांकि, उस मैच में उनके बल्ले से 49 रन निकले थे.

Leave a Reply

Required fields are marked *