संसद के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरु रहा है। संसद के इस बजट सत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस अंतरिम बजट को लेकर केंद्र सरकार सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है। बजट से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी भी विधिवत हो चुकी है।
गौरतलब है की ये बजे बेहद खास होने वाला है क्योंकि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये अंतिम बजट है। इसलिए ये अंतरिम बजट होगा। अंतरिम बजट के बाद पूर्ण बजट तब पेश होगा जब नई सरकार का गठन किया जाएगा। इस वर्ष के अंतरिम बजट को आप कब, कहा और कितने बजे देख सकते है, इसकी पूरी जानकारी यहां है।
जानें कब पेश होगा बजट
इस वर्ष बजट एक फरवरी को ही पेश किया जाएगा। यह बजट अंतरिम बजट होने वाला है क्योंकि इस वर्ष लोकसभा चुनाव होने है। ऐसे में ये बजट वोट ऑन अकाउंट की तरह होगा।
इतने बजे आएगा अंतरिम बजट
इस वर्ष अंतरिम बजट भी संसद में 11 बजे पेश किया जाएगा। नए संसद भवन में पेश होने वाला यह पहला बजट होने वाला है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन पेश करेंगी।
ये है बजट की प्रक्रिया
बता दें कि संसद में बजट को पेश करने से पहले आधिकारिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत इस मंत्री अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक जाती है। यहां अधिकारियों से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी ली जाती है। इसके बाद कैबिनेट की मंजूरी ली जाती और फिर संसद में बजट पेश होता है।