भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया ने पहले ही दिन मेहमानों को समेट दिया. हैदराबाद में अश्विन और रवींद्र जडेजा के सामने इंग्लिश बल्लेबाज भीगी बिल्ली साबित हुए. दोनों खिलाड़ियों ने पहली पारी में 3-3 विकेट अपने नाम किए. यह जोड़ी टेस्ट में सबसे ज्यादा सफल जोड़ी बन चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ फिरकी मास्टर अश्विन भी एक बड़े रिकॉर्ड से कुछ ही कदम दूर हैं. जिसके लिए उनके जोड़ीदार जडेजा ने भविष्यवाणी कर दी है.
आर अश्विन पहली पारी में तीन विकेट लेने के बाद लंबे फॉर्मेट में 493 विकेट पर पहुंच गए. अश्विन टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने से महज 7 विकेट दूर हैं. वहीं, दूसरी ओर स्टार जडेजा अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे करने से 22 विकेट दूर हैं. इस मुद्दे पर बात करते हुए जडेजा ने कहा, ‘मुझे उनके (अश्विन) के साथ बॉलिंग करना अच्छा लगता है. दो स्पिनर्स के एकसाथ बॉलिंग करने से काफी मदद मिलती है. हम फील्ड सेट करने के लिए एक-दूसरे से काफी बातचीत करते हैं. किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, इस पर चर्चा होती रहती है. भारत को जीत दिलाकर हमें खुशी मिलती है. मुझे उनसे प्रतिस्पर्धा करना अच्छा लगता
अश्विन इसी मैच में कमाल करेंगे- रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने आगे कहा, ‘अगर अश्विन 500 विकेट पूरे कर लेते हैं तो यह काफी बड़ी उपलब्धि होगी. मुझे उम्मीद है कि वो इसी मैच में यह कारनामा करेंगे. मुझे 300 विकेट पूरे करने के लिए 25 विकेट की जरुरत है, हो सकता है कि मुझे ऐसा करने के लिए पूरी सीरीज लग जाए. लेकिन मैं चाहता हूं अश्विन इसी मैच में अपना 500वां विकेट लें.’
भारत की तरफ से अभी तक महज एक खिलाड़ी ने 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं, वो अनिल कुंबले हैं. उन्होंने 132 टेस्ट में 619 विकेट झटके हैं और सबसे ज्यादा टेस्ट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. यदि अश्विन इस मुकाबले में 500 विकेट पूरे करते हैं तो वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.