IND vs ENG: बुमराह-अश्विन-जडेजा सबका वोट एक ही बॉलर पर

IND vs ENG: बुमराह-अश्विन-जडेजा सबका वोट एक ही बॉलर पर

भारत ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट की पहली पारी में 246 रन पर समेट दिया. अंग्रेजों को घुटने टेकने के लिए यूं तो सभी गेंदबाजों ने मजबूर किया, लेकिन स्पिनरों का दबदबा ज्यादा रहा. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर 8 विकेट ले लिए. बाकी दो विकेट जसप्रीत बुमराह ले गए. आखिर जिन 10 गेंदों पर विकेट गिरे, उनमें से सबसे बेहतरीन कौन सी रही. यह सवाल विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह चारों से ही पूछे गए. दिलचस्प बात यह है कि इनमें से तीन गेंदबाजों का जवाब एक ही रहा. तीनों ने कहा कि जिस गेंद पर जॉनी बेयरस्टो आउट हुए, वह इस ईनिंग की सबसे बेहतरीन गेंद रही. एक वोट उस गेंद को मिला, जिस पर बेन स्टोक्स आउट हुए. आइए जानते हैं कि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने अपनी फेवरेट बॉल के लिए क्या कहा.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जा रहा है. उम्मीद के मुताबिक पहले ही दिन से स्पिनरों के लिए पिच पर मदद है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस पिच पर रन नहीं बन सकते हैं. पहले दिन का खेल का लब्बोलुआब यह रहा कि इंग्लैंड के बैटर शायद ड्रेसिंग रूम से मैदान पर उतरते ही दबाव में थे. इस दबाव के चलते ही उस विकेट पर रन नहीं बना पाए, जिस पर भारत के यशस्वी जायसवाल ने 70 गेंद पर 76 रन ठोक दिए. भारत ने मैच के पहले दिन इंग्लैंड के 246 रन के जवाब में एक विकेट पर 119 रन बना लिए हैं.

पहले दिन के खेल के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह से एक ही सवाल पूछा किया गया कि वे मैच का सबसे बेहतरीन विकेट किसे मानते हैं और क्यों. इस सवाल का जवाब सबसे पहले रविचंद्रन अश्विन ने दिया. उन्होंने अपना वोट अक्षर पटेल के उस विकेट को दिया, जिस पर जॉनी बेयरस्टो आउट हुए. अश्विन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अक्षर पटेल को जॉनी बेयरस्टो को आउट करने वाली गेंद कमाल की थी. अक्षर ने वह गेंद वियर्ड एंगल से वाइड यॉर्क से डाली. जॉनी इसे डिफेंस करने तो आए, लेकिन एंगल और टर्न से मात खा गए.’

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अक्षर पटेल की इसी गेंद को सबसे बेहतरीन माना. उन्होंने कहा, ‘मैं अक्षर के साथ जाउंगा क्योंकि उनकी इस गेंद ने मैच का मोमेंटम चेंज कर दिया.’ रवींद्र जडेजा ने भी अक्षर पटेल की इसी गेंद को सबसे बेहतरीन माना. उन्होंने कहा, ‘मैं अक्षर के साथ जाउंगा क्योंकि उनकी इस गेंद ने मैच का मोमेंटम चेंज कर दिया.’ जसप्रीत बुमराह ने भी अपना वोट अक्षर की इसी गेंद को दिया. हालांकि, अक्षर का वोट कुछ और रहा. अक्षर पटेल ने मैच का सबसे बेहतरीन विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम किया. बुमराह ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड का आखिरी विकेट लिया था. अक्षर ने इसे ही मैच की सबसे बेहतरीन बॉल करार दिया.

Leave a Reply

Required fields are marked *