New Delhi: बिना इंटरनेट भी रास्ता दिखाएगा Google Maps, आपको पता है क्या ये ट्रिक?

New Delhi: बिना इंटरनेट भी रास्ता दिखाएगा Google Maps, आपको पता है क्या ये ट्रिक?

अनजान रास्तों के जरिए मंजिल तक पहुंचने के लिए आप भी अगर गूगल के नेविगेशन ऐप Google Maps का सहारा लेते हैं तो आप जानते ही होंगे कि इंटरनेट के बिना मैप्स का इस्तेमाल मुमकिन नहीं है. लेकिन आप ये बात नहीं जानते होंगे कि गूगल मैप्स में ही एक ऐसा सीक्रेट फीचर छिपा है जिसकी मदद से मैप्स बिना इंटरनेट भी आपको सही रास्ता दिखाने में मदद कर सकता है.

ड्राइविंग के दौरान बीच रास्ते में अगर नेटवर्क चला जाए या फिर नेटवर्क में अगर कोई भी दिक्कत आ जाए तो आप ज़रा खुद ही सोचिए कि Google Maps कैसे आपको बिना इंटरनेट सही रास्ता दिखाएगा? इस तरह की दिक्कत से बचने के लिए कुछ जरूरी काम है जिसे आपको पहले ही कर लेना चाहिए.

Google Maps में Offline Maps का फीचर मिलता है, इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि ये फीचर बिना इंटरनेट भी काम करता है. इस फीचर को किस तरह से यूज करना है? आइए जानते हैं.

Google Maps without Internet को ऐसे करें यूज

सबसे पहले फोन में गूगल मैप्स ऐप को ओपन कीजिए. ऐप ओपन करने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन पर टैप करें.

प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन पर टैप करने के बाद कई ऑप्शन्स खुलकर आ जाएंगे. यहां आपको Offline Maps का ऑप्शन नजर आएगा.

ऑफलाइन मैप्स ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको स्क्रीन पर Select Your Own Map ऑप्शन लिखा मिलेगा, इस ऑप्शन के बाद आपको उस एरिया को बॉक्स में लाना होगा जिस एरिया का आप मैप ऑफलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं.

स्क्रीन पर आपको डाउनलोड के लिए ऑप्शन मिलेगा, एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि स्क्रीन पर लिखा दिख रहा है कि डाउनलोड के लिए गूगल मैप्स को फ्री स्पेस की जरूरत होगी. मैप्स डाउनलोड होने के बाद आप चाहे नेटवर्क में हो या फिर नहीं, आप बिना इंटरनेट भी इस फीचर की मदद से गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *